Home Viral खबर Viral Video: पति को काबू करने का चंट बीवी ने निकाला सूटकेस...

Viral Video: पति को काबू करने का चंट बीवी ने निकाला सूटकेस वाला तरीका, देखें कैसे ड्रम हादसा याद कर थर-थर कांपा शौहर?

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी हंस रहे हैं। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

0
Viral Video: Picture Credit: zee-aan01 इंस्टाग्राम

Viral Video: आपको मेरठ वाली Muskan Rastogi Sahil Shukla News तो याद ही होगी। इसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति सौरभ राजपूत के टुकड़े करके नीले ड्रम में भर दिया था। इस घटना के बाद लोगों ने नीले ड्रम पर कई फनी Instagram Reel वीडियो को बनाया।इसी कहानी से जुड़ा एक वायरल वीडियो Social Media पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक पत्नी अपनी पति को इंच टेप से नाप रही है। इसके बाद वो सूटकेस को भी नाप रही है। ये देखते ही पति खौफ से कांपना शुरु कर देता है।

क्या हुआ जब बीवी ने पति को इंच टेप से नापा?

इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। इसमें देखा जा सकता है कि, एक पत्नी अपने पति को अचानक से इंच टेप से नापना शुरु कर देती है।

Watch Video

इसके बाद वो सूटकेस को भी नापती है। जब ये पति देखता है तो वो डर जाता है, उसे नीले ड्रम वाला केस याद आ जाता है। पत्नी के इस रिएक्शन पर वो हाथ-पैर जोड़ने लग जाता है।आदमी को लगता है कि, शायद उसकी बीवी उसे मारकर सूटकेस में भरकर रखेगी। लेकिन पत्नी उसकी एक नहीं सुनती है।

Viral Video पर यूजर्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

पति और पत्नी के बीच चल रही इस अजीब सी नोंकझोक पर जब यूजर्स की नजर पड़ी तो वो दंग रह गए। ये एक Funny Video जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “हर बार ड्रम और फ्रिज से काम नहीं चलेगा मैडम कुछ नया लेकर आयी हैं”। दूसरा लिखता है, “भाभी ये भी बता दो भाई अब कहां मिलेंगे?” तीसरा लिखता है, “न्यू ट्रेंड अनलॉक”। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि, ये इतना ज्यादा वायरल हो रहा है।

Exit mobile version