Home Viral खबर Viral Video: साधु बाबा के सामने नतमस्तक हुए खूंखार भालु, प्यार देख...

Viral Video: साधु बाबा के सामने नतमस्तक हुए खूंखार भालु, प्यार देख यूजर बोला ‘सनातन के आगे सभी झुकते हैं’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक साधु बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बहुत ही प्यार से खूंखार भालुओं को रोटी खिला रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि, शिकारी भालू बहुत ही प्यार से बाबा के हाथ से रोटी खा रहे हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Kashmiri Hindu x

Viral Video: प्यार की भाषा इंसान हो या फिर जानवर हो सभी को समझ आती है। लेकिन ये रियल लव बहुत ही कम देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर भावनाओं और मानवता से भरा हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एस साधु बाबा दो खूंखार भालुओं को रोटी खिला रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि, जिन भालुओं को जंगल के बड़े शिकारियों की तरह देखा जाता है और इनसे इंसान हो या फिर कोई अन्य जानवर हो सभी दूर रहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ ये साधु बाबा के साथ ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि, पालतू हों। इस वीडियो को देख यूजर्स इसे सनातन धर्म की पावर बता रहे हैं।

साधु बाबा ने खूंखार भालुओं पर लुटाया प्यार

इंसान और जानवर के प्यार को दिखाता ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद तो नहीं है। लेकिन इसे Kashmiri Hindu नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक साधु बाबा हाथ में रोटी लिए हुए हैं दोनों भालु बहुत ही प्यार से उसे खा रहे हैं। इस दौरान बाबा दोनों शिकारियों को प्यार भी कर रहे हैं। इंसान और जंगली जानवर के बीच ये अनोखी केमिस्ट्री है। भालू बिल्कुल बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैं।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे सनातन धर्म की तारीफ

ये अविश्वसनीय वायरल वीडियो कब और कहां है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन इसे एक्स हैंडल पर 6 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 2 लाख 58 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सनातन के आगे सभी झुकते हैं।’ दूसरा लिखता है, ‘ये सिर्फ सनातन संस्कृति में ही देखने को मिलेगा।’ तीसरा लिखता है, ‘यही हमारे शास्त्रों ग्रंथों में लिखा है कि ऋषियों के आश्रम में मांसाहारी पशु भी शांति और श्रद्धा से रहते थे।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version