Home Viral खबर Viral Video: आखिरी दम तक जिंदगी की भीख मांगता रहा मेंढ़क, लेकिन...

Viral Video: आखिरी दम तक जिंदगी की भीख मांगता रहा मेंढ़क, लेकिन जिंदा जीव को हैरतअंगेज तरीके से निगलता रहा सांप, खौफनाक वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप और मेंढक का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। ये वीडियो इसलिए ज्यादा विचलित कर रहा है, क्योंकि इसमें सांप इस जिंदा जीव को निगल रहा है।

Viral Video
Picture Credit: NATURE IS BRUTAL x Viral Video

Viral Video: दुनिया की सबसे खतरनाक और खौफनाक चीज होती है खुद को जिंदा रहते हुए धीरे-धीरे मरते हुए देखना। इसकी कल्पना ही रोंगटे खड़ी कर देती है। लेकिन सोचिए जिसके साथ ऐसा होता होगा, उसकी क्या हालत होती होगी, वह किस तरह का बर्ताव करता होगा? ये तमाम सवाल हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज के वायरल वीडियो में लाइव मौत आपको देखने को मिलने वाली है। इसमें एक शिकारी सांप धीरे-धीरे करके जिंदा मेंढक को निगल रहा है, लेकिन अफसोस वह आखिरी दम तक चीखते-चिल्लाते हुए जिंदगी की भीख मांगता हुआ खत्म हो जाता है। ये Video काफी खौफनाक है।

सांप ने हैरतअंगेज तरीके से मेंढक को निगला

इस दर्दनाक मौत के Viral Video को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांप के मुंह में बड़ा सा मेंढ़क है। इस दौरान वह काफी चिल्ला रहा है। क्योंकि ये Saap उसे धीरे-धीरे करके निगल रहा है। जैसे-जैसे ये शिकारी उस निगल रहा है वैसे-वैसे मेंढक की आवाज बढ़ती जा रही है। इस दौरान वह पूरी तरह से बेबस हो चुका है। वह अपनी मौत का इंतजार कर रहा है, इसके साथ ही एक उम्मीद से चिल्ला रहा है शायद उसे कोई बचा ले। इस जीव को देखकर ऐसा लग रहा है मानों वह अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा हो। वीडियो के अंत में सांप इस मेंढक को पूरी तरह से निगल लेता जाता है।

Viral Video विचलित कर सकता है

वैसे तो जिंदा जीवों को निगलते शिकारियों के कई वायरल वीडियो Social Media पर आते रहते हैं। लेकिन मेंढक की मौत का ये वीडियो काफी डरावना है। ये शिकार का वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है? लेकिन इसे एक्स पर 22 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 84000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘जिंदा निगलने पर कैसा फील होता होगा, ये मेंढक बखूबी जानता है? दूसरा लिखता है कि, ‘ये काफी खतरनाक है’।

Exit mobile version