Viral Video: लोगों में Instagram Reel बनाने का क्रेज कुछ इस कदर हावी हो चुका है कि वह ना तो अपनी जान को आफत में डालते हुए सोचते हैं और ना ही सामने वाले की. सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं जब वीडियो बनाने की चक्कर में लोग बड़े-बड़े हादसों का शिकार हो जाते हैं और जान गंवा बैठे हैं.एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है .इसमें एक लड़की अपनी जान को हथेली पर रखकर ट्रेन से लटकते हुए रील बना रही है. जिस तरह से ये लहराते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रही है जरा सी भी चूक इसकी जान ले सकती है. यह बात इसके परिवार वाले अच्छी तरह से जान गए हैं तभी तो लड़की के दिमाग को उन्होनें दुरुस्त कर दिया.
Reel बाज लड़की को परिजनों ने सिखाया सबक
सोशल मीडिया के chauthakhambaofficial नाम के अकाउंट पर एक Reel बनाती लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Watch Post
इसमें में देखा जा सकता है की ट्रेन से लटकते हुए लड़की काफी लटके-झटके मारते हुए Video बना रही है. वह इस बात से बेखबर है कि, अगर जरा सी चूक हुई तो जान चली जाएगी . तभी उसके घरवाले उसे पकड़ लेते हैं और जमकर ट्रेन में ही पीटना शुरू कर देते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद पीटने वाली महिला उसकी मां है. वीडियो के अंत में युवती माफी मांगते हुए दिख रही .
Viral Video देख परिजनों की यूजर्स कर रहे तारीफ
यह वायरल वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह रियल है या रील इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं. लेकिन अगर यह रियल है तो हर मां-बाप को ऐसा करना चाहिए. इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर्स जमकर लड़की के परिजनों की तारीफ कर रहे हैं. कोई बोल रहा है कि ‘अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल का सुकून मिला है’. तो वहीं कुछ लोग उस आंटी को सलाम कर रहे हैं जिसने लड़की को पीटा है. इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स कमेंट्स और शेयर हो चुके हैं.