Home Viral खबर Viral Video: पानी में जिंदा सांप को डूबा-डूबाकर खाते बगुले ने इंसानों...

Viral Video: पानी में जिंदा सांप को डूबा-डूबाकर खाते बगुले ने इंसानों को किया अचंभित, कमजोर दिल वाले खौफनाक वीडियो से रहे दूर

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बगूले और सांप का वायरल वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। जिस तरह ये पक्षी इस लंबे सांप को निगल रहा है वो काफी चौंका देने वाला है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video harrycollinsphotography इंस्टाग्राम

Viral Video: बगुले जितने दिखने में सुंदर होते हैं उतने ही ये खतरनाक भी माने जाते हैं। ये अकसर पानी में रहने वाले जानवरों को पलक झपकते ही निगल जाते हैं। Bagule के द्वारा शिकार का एक ऐसी ही वायरल वीडियो काफी चौंका रहा है। इसमें ये सुंदर पक्षी बहुत ही बेरहमी से बिलबिलाते हुए जिंदा सांप को निगल रहा है। बगुला सांप को पानी में डूबा-डूबाकर खा रहा है। ये Viral Video काफी विचलित कर देने वाला है।

बगुले ने हैरतअंगेज तरीके से किया सांप का शिकार

इस खौफनाक शिकारी और शिकार के वायरल वीडियो को harrycollinsphotography नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसे यूजर्स काफी देख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बगुला किसी तलाब के अंदर से एक बहुत ही बड़े सांप को निकालता है। इस दौरान ये Saap काफी बिलबिला रहा है और खुद को बचाने की कोशिश भी कर रहा है। लेकिन बगुले की मजबूत पकड़ के आगे वह बेबस हो चुका है। ये पक्षी इस सांप को बहुत ही टेस्ट लेकर खा रहा है। सांप का साइज काफी बड़ा है, इसलिए वह उसे डूबा-डूबाकर खा रहा है। वीडियो को अंत में वह इस सांप को जिंदा ही निगल जाता है।

Viral Video देख यूजर बोला ‘अविश्वसनीय

इस बगुले के Viral Video को harrycollinsphotography Instagram Reel पर 23 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 99000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये फ्लोरिडा का वीडियो है। इस Viral Video पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर चौंकते हुए लिखता है कि,” क्या सांप ने इस पक्षी के गले को नहीं काटा होगा? दूसरा यूजर लिखता है कि, “अविश्वसनीय वीडियो”। एक यूजर लिखता है कि, “पुनीत सुपरस्टार”।

जिंदा सांप को निगलने वाले बगुले का ये वायरल वीडियो मन को विचलित कर सकता है।

Exit mobile version