Home Viral खबर Viral Video: तलाक कराने वाले वकील भी हैं बीवी से त्रस्त, हालत...

Viral Video: तलाक कराने वाले वकील भी हैं बीवी से त्रस्त, हालत देख पत्नी पीड़ित आदमी को भी आ रहा तरस

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पत्नी पीड़ित आदमी तलाक के लिए जैसे ही वकील को कॉल करता है वैसे ही उसके सामने वकील साहब की फटी हालत आ जाती है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: sahilgambhir_ इंस्टाग्राम

Viral Video: पिछले कुछ दिनों से पत्नी पीड़ित आदमियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच एक ऐसे ही आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि, वकील को तलाक के लिए फोन करता है। तभी उसे कुछ ऐसा पता चलता है जिसकी वजह से उसे भी तरस आने लगता है। ये एक Funny Video है, इसे सुनने के बाद यूजर्स को काफी हंसी आ रही है। Social Media पर वायरल हो रहा ये वीडियो बहुत देखा जा रहा है।

तलाक कराने वाला वकील भी हुआ बीवी से परेशान

पत्नी पीड़ित आदमियों के इस Viral Video को sahilgambhir_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी बीवी से परेशान होकर वकील को फोन करता है। वो तलाक की वजह बताता है कि, उसकी बीवी लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और घर के सारे कामों को करवाती है। इस पर वकील उसे सलाह देने लग जाता है। घर के काम करने की वो तारीफ कर रहा है। वकील फोन काटने वाला होता ही है कि, तभी पीछे से उसकी बीवी चिल्लाते हुए काम करने को बोलती है। ये बातें तलाक मांग रहा आदमी सुन लेता है। वकील की ये हालत देख उसका दिल भी पिघल जाता है।

Viral Video देख यूजर्स को आया हौंसला

इस वायरल वीडियो को sahilgambhir_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर लिखता है, ये वीडियो देखकर मुझे थोड़ी हिम्मत आ गई। दूसरा लिखता है, इतनी बुरी हालत तो मुझे आज पता चली है। वहीं, कई सारे यूजर्स इस वीडियो को देख हंस रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version