Home Viral खबर Viral Video: पड़ोसन की कॉफी खत्म होते ही आदमी हुआ बेचैन, देखें...

Viral Video: पड़ोसन की कॉफी खत्म होते ही आदमी हुआ बेचैन, देखें कैसे बिजली की रफ्तार से बीवी की आंखों में धूल झोंक कर देने पहुंचा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आदमी पड़ोसन की कॉफी खत्म होने के बाद बीवी की आंखों में धूल झोंक कर देने पहुंच जाता है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: nehabagga इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति-पत्नी और पड़ोसन पर बने वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। इन वीडियो को देख यूजर्स काफी हंसते हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं देते हैं। अगर आपको भी इस तरह का कंटेन्ट पसंद है तो ये वायरल वीडियो सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि इसमें एक आदमी अपनी बीवी की आखों में धूल झोंक कर सीधे पड़ोसन के पास पहुंच जाता है। दरअसल, महिला के पति को पड़ोसन की कॉफी खत्म होने पर बेचैनी हो जाती है। जिसकी वजह से वो बीवी की परवाह किए बिना ही वो कर देता है, जिसका अंजाम खतरनाक होता है।

पड़ोसन की कॉफी के लिए आदमी ने बीवी से लिया पंगा

ये Viral Video कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला के पास पड़ोसन का फोन आता है और वो बताती है कि, उसके घर में कॉफी खत्म हो गई है इसलिए, वो कॉफी दे दे। लेकिन महिला तेजी दिखाते हुए मना कर देती है।

Watch Video

महिला जब पड़ोसन को कॉफी के लिए मना कर रही होती है तो पीछे से उसका पति सुन लेता है। आदमी बीवी की बिना परवाह किए बिजली की रफ्तार से पड़ोसन के पास पहुंच जाता है और कॉफी दे देता है। जब ये बात उसकी बीवी को पता चलती है तो वो मारने के लिए दौड़ पड़ती है। ये एक Funny Viral Video है। इसे यूजर्स के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

पति-पत्नी और पड़ोसन के इस मजेदार वायरल वीडियो को nehabagga नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स बहुत मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है’। दूसरा लिखता है, बहुत फास्ट डिलीवरी है। तीसरा लिखता है, आज तो गया भाई। इस तरह यूजर्स कमेंट करके काफी हंस रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version