Tuesday, January 14, 2025
HomeViral खबरViral Video: बूढ़ी सास ने ऐसे मिट्टी में मिलाई English Medium बहू...

Viral Video: बूढ़ी सास ने ऐसे मिट्टी में मिलाई English Medium बहू की स्मार्टनेस, देखें कैसे अपने ही खानदान की करवाई घनघोर बेइज्जती?

Date:

Related stories

Viral Video: अंग्रेजी झाड़कर कभी-कभी लोग अपने ही टशन में फंस जाते हैं और जाने-अनजानें में अपनी ही बेइज्जती करवा लेते हैं. नॉलेज का सीधे-साधे लोगों पर गलत इस्तेमाल करना कितनी भारी पड़ सकता है, ये आपको इस Saas and Bahu Viral Video में देखने को मिलने वाला है. इस वीडियो में English Medium बहू की स्मार्टनेस उस वक्त मिट्टी में मिल जाती है, जब वह अपनी बूढ़ी सास पर इसका गलत प्रयोग करती है. इस Viral Video को Content creator के द्वारा बनाया गया है. ये वीडियो इतना ज्यादा अच्छा है कि, देखने के बाद यूजर्स बोल रहे हैं, जैसे को तैसा.

सास ने English Medium बहू की निकाली सारी स्मार्टनेस

इस Funny Video को Instagram Reel के द्वारा दिखाने की कोशिश की गई है. वीडियो में सास और बहू बिस्तर पर बैठे होते हैं, महिला अपनी सास के सामने अंग्रेजी में फोन पर बात कर रही होती है.

Watch Video

जैसे ही उसका फोन कटता है, सास उससे खुद को इंग्लिश सिखाने के लिए बोलती है. ये सुनते ही बहू के दिमाग में एक आइडिया आता है और वह अपनी सास को मजा चखाने की सोचती है. वह बोलती है कि, मां जी अपने बेटे की तारीफ में उसे मैड यानी पागल बोलना, यहां पर वह मैड का मतलब समझदार बता देती है. थोड़ी देर बाद बहू के मायके से फोन आता है और सास बहू की मां से बात करने को बोलती है और थोड़ी देर पहले सिखाए गए मैड शब्द अपनी बहू और पूरे उसके खानदान के लिए बोल देती है. सास की ये बात सुनते ही बहू का फोन कट जाता है और उसकी स्मार्टनेस उसी पर ही भारी पड़ जाती है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस सास और बहू के फनी वीडियो को poonam_yadav1436 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 2 लाख 19 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, वहीं कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “गड्ढा खोदोगे तो खुद भी गिरोगे यही जीवन की सच्चाई है”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “जैसे को तैसा”.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories