मंगलवार, जून 17, 2025
होमViral खबरViral Video: इलाज! India Pakistan Conflict के बीच साजिद ने पाकिस्तान पर...

Viral Video: इलाज! India Pakistan Conflict के बीच साजिद ने पाकिस्तान पर लुटाया प्रेम, योगी की पुलिस ने अच्छे से कर दिया इलाज, झूम उठे यूजर्स

Date:

Related stories

Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच Pahalgam Terror Attack के बाद Oppression Sindoor जारी है. दरअसल, 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में अटैक किया था जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर बेकसूर लोगों का बदला ले लिया है. तभी से दोनों देशों के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है. हालत को देखते हुए आर्मी काफी एक्टिव है और काफी बड़े एक्शन लिए भी जा रहे हैं. लेकिन इस बीच बरेली के रहने वाले साजिद ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा प्यार जताया जिसकी वजह से योगी की पुलिस ने उसका अच्छे से इलाज कर दिया और थाने से निकलते हुए उसकी आवाज और चाल को देखकर यूजर्स खुश हो गए बोले यही है असली इलाज है.

India Pakistan Conflict के बीच पाकिस्तान पर प्यार जताना युवक को पड़ा भारी

इस वायरल वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक सैंडल से अपलोड किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है “साजिद ने FB पर लिखा – “पाकिस्तान जिंदाबाद”
अब थाने में कह रहा है– “पाकिस्तान मुर्दाबाद”.

Watch Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का लंगड़ाते हुए चल रहा है और पुलिस वालों ने उसे पड़ा हुआ है और वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है. खबरों की माने तो इस लड़के ने फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया था जिसके, बाद इसका यूपी पुलिस ने इलाज कर दिया. यही वजह है कि, ये वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Viral Video देख क्या बोले यूजर्स?

इस वायरल वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया था, वीडियो पर कई सारे कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, “बहुत ही बढ़िया इलाज कुछ तो पहले से ही लंगड़ा लग रहा है
अब और ज्यादा लंगड़ा हट आ गई.” दूसरा लिखता है, “इनको वीजा मिलना चाहिए पाकिस्तान का फौरन जिससे ये अपने मुल्क जा सके यहां रहने का कोई मतलब नहीं जब मोहब्बत खुले दुश्मन से है तो, इन जैसों पे रासुका लगना चाहिए और उसको सार्वजनिक भी करना चाहिए ताकि आने वाली ऐसी नस्लों को अंजाम मालूम हो!” तीसरा लिखता है, “पाकिस्तान भेज देना चाहिए बिचारे का यहां तो मन लग नहीं रहा है.”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories