Home Viral खबर Viral Video: चालबाज! बहू के छिपे माल को निकलवाने के लिए सास...

Viral Video: चालबाज! बहू के छिपे माल को निकलवाने के लिए सास ने रची खतरनाक साजिश, अक्ल देख बेटे को आया खौफ

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है .इसमें एक सास अपनी बहू से गहने लेने के लिए ऐसा आइडिया निकालती है कि, देखने वाले सन्न रह जाते हैं.

0
viral video
viral video : Picture credittheprincerawal इंस्टाग्राम

Viral Video: आपने सास तो कई तरह की देखी होगी लेकिन यकीन मानिए ऐसी चंट सास शायद ही कभी देखी हो, क्योंकि यह महिला अपनी बहू से उसके पैसे और गहने निकलवाने के लिए ऐसा प्लान बनती है जिसे देखने और जानने के बाद बेटे के होश उड़ जाते हैं. वह अपनी मां को चालबाज कहना शुरू कर देता है. यह वीडियो इतना ज्यादा मजेदार और फनी है जिसे देख कर आपका हंस-हंस के बुरा हाल हो जाएगा.

सास ने बहू के गहने निकलवाने का बनाया अनोखा प्लान

Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. यह काफी मजेदार और फनी है. इसमें एक सास अपनी बहू से गहने निकलवाने के लिए एक महाप्लान बनाती है और कामयाब भी हो जाती है. इसके लिए वो अपनी बहू को अपने सारे गहने और पैसे दे देती है.

Watch Video

इसके साथ ही बोलती है कि, आज से यह सारी चीजें तुम्हारी हैं . उसका बेटा यह सब कुछ देख रहा होता है .उसे हैरानी होती है और वो सोचता है कि, आज मां को क्या गया है? थोड़ी देर बाद उसकी बहू को लगता है मेरी सास तो बहुत अच्छी है इसलिए वो अपने सारे गहने और पैसे उल्टा सास को दे देती है और बोलती है कि, मुझे लगा तुम सास हो लेकिन आप तो मेरी मां निकलीं. बेटे को थोड़ी देर बाद अपनी मां की चंटाई समझ आती है.

Viral Video देख यूजर्स को लगा झटका

इस वायरल वीडियो को theprincerawal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में 30 हजार से ज्यादा लाइक्स, शेयर और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है सासू मां तो बड़ी चंट निकली. दूसरा लिखता है ये तो बहुत ही ज्यादा खतरनाक है तो वहीं, कई सारी यूजर्स महिला को चालक बता रहे हैं. यह वीडियो काफी देखा जा रहा है .कंटेंट क्रिएटर के इस वीडियो को देख यूजर्स हंस रहे हैं.

Exit mobile version