Viral Video: आजकल लोगों के अंदर सहनशक्ति तेजी से कम होती जा रही है और गुस्सा तो ऐसा आता है कि कब कहां किसपर निकल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आए दिन ऐसे Video वायरल होते रहते है जिसमें लोग छोटी छोटी बातों पर बिफर उठते है और भरी भीड़ के बीच एक दूसरे पर हमलावर हो जाते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक शख्स को दर्जनों लोगों के बीच मारती पीटती नजर आ रही है। ये मामला किसी अस्पताल का लग रहा है और दीवार पर लगे साइन बोर्ड के अनुसार बांग्लादेश का प्रतीत हो रहा है लेकिन Viral Video के जरिए इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
महिला से मार खा रहा शख्स वायरल वीडियो में दिखा बेपरवाह
Viral Video में महिला शख्स से क्यों भिड़ रही है इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है पर जिस तरह से महिला ताबड़तोड़ शख्स पर बरस रही है इसे देख कर लगता है कुछ संगीन मामला तो जरूर है। यहां हैरानी की बात ये भी है कि शख्स मार खाने के बावजूद बेशर्मी से हंसते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वहां मौजूद लोग भी रील बना रहे हैं और इस ड्रामे को देख रहे हैं। कुछ तो हंस भी रहे हैं तो कुछ हैरत में नजर आ रहे हैं लेकिन महिला के चेहरे से लग रहा है वह काफी गुस्से में है।
लोग Viral Video देख कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस वायरल वीडियो में महिला उस शख्स को मार मार कर भूत बना रही है लेकिन अपने बचाव में वह कुछ भी नहीं कर रहा है। वह मार खाते हुए हंस रहा है। जहां एक यूजर ने कहा क्लेशी औरत तो एक ने कहा क्या कर दिया ऐसा जो इतनी आग लग गई। एक ने कहा मर्द वाइफ से पीट कर भी हंसते रहता है तो एक ने कहा एंग्री यंग वूमेन। एक यूजर ने कहा अरे भाई यह तो पूरे चंडी रूप में आ गई है। gharkekalesh x चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video में यह नहीं बताया गया कि इसकी वजह क्या है लेकिन इसे 64000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।