Home Viral खबर Viral Video: ‘TTE कुछ नहीं बोलेगा…’ ट्रेन में थर्ड AC सीटों की...

Viral Video: ‘TTE कुछ नहीं बोलेगा…’ ट्रेन में थर्ड AC सीटों की बिना टिकट सेटिंग करता कोच अटेंडेंट वायरल, फर्जीवाड़ा देख चकरा जाएगा सिर

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कोच अटेंडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वह थर्ड एसी की सीटों के साथ फर्जीवाड़ा करता हुआ दिख रहा है। बिना टिकट के यात्रियों की एट्री करवाते इस व्यक्ति को देख लोगों का सिर चकरा गया है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Sarfaraz Zain x

Viral Video: अकसर ट्रेनों में कुछ लोग बिना टिकट के ही सफर करने के लिए निकल पड़ते हैं। लेकिन जब उन्हें पकड़ा जाता है तो वो टीटीई से सेटिंग करके आराम से जर्नी कर लेते हैं। इस तरह की तमाम सारी खबरें सामने आती रहती हैं। इस घटना से लगभग हर एक वो व्यक्ति वाकिफ होगा जो कि, ट्रेन में यात्रा करता होगा । लेकिन क्या कभी आपने ट्रेन में थर्ड AC सीटों का बिना टिकट लिए सौदा होते हुए देखा है? अलग नहीं तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए, इसमें एक कोच अटेंडेंट कुछ यात्रियों से पैसे को लेकर उनकी सेटिंग बिना टिकट करते ही दिख रहा है। इसके साथ ही बोल रहा है कि, टीटीई कुछ नहीं कहेगा।

बिना टिकट के सीटों का फर्जीवाड़ा कैमरे में कैद

इस फर्जीवाड़े से जुड़ा Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sarfaraz Zain नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही वीडियो पर दावा करते हुए लिखा है कि, “Ref No 2025060410257 मैं 12562 3Ac में ट्रैवल कर रहा हूं जिसमें कोच के गेट पर बत्तर हालत है कोच अटेंडेड बिना टिकट यात्री से 2200₹ से 3000₹ लेकर ले जा रहे है और ये दावा कर रहे है टीटीई कुछ नहीं बोलेगा इस मामले को तत्काल कारवाही करें।” ट्रेन के इस वीडियो में कुछ यात्री बिना टिकट के दिख रहे हैं। जिन्हें थर्ड एसी का डिब्बा देने के लिए कोच अटेंडेंट पैसा मांग रहा है। इसके साथ ही बोल रहा है कि, टीटीई कुछ नहीं कहेगा। जब कोच अटेंडेट ये सेटिंग कर रहा होता है तो कुछ लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया जो कि, अब वायरल हो रही है।

Viral Video पर रेलवे सेवा ने दिया रिएक्शन

इस वायरल वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि तो नहीं करते हैं। लेकिन इसे एक्स पर 4 जून को अपलोड किया गया था। इस पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो पर रेलवे सेवा की तरफ से रिएक्शन आया है, जिसमें लिखा है, “आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया।” वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कई सारे यूजर्स के गुस्से भरे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘रेलवे की व्यवस्थाएँ दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही हैं।कृपया इस मामले को संज्ञान में लें और तत्काल सुधार करें।’ दूसरा लिखता है, ‘ये अब आम बात हो गई है !!’ इस वीडियो को देख कई सारे यूजर्स एक्शन की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version