Tuesday, January 21, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'तुम्हारे बाप की ट्रेन नहीं…' बिना टिकट ट्रेन में चढ़े...

Viral Video: ‘तुम्हारे बाप की ट्रेन नहीं…’ बिना टिकट ट्रेन में चढ़े युवक ने Tax देने की जताई धौंस, टीटी के साथ तू तड़ाक पर उतरा

Date:

Related stories

Viral Video: ‘क्या समझ रहा अपने आपको..,’ चलती ट्रेन में गांजा फूंक रहे युवक की निकली हेकड़ी; पुलिस ने कुछ यूं जड़ा कंटाप

Viral Video: सोशल मीडिया पर तमाम वायरल कंटेंट में से कुछ एक प्रकरण ऐसे होते हैं जो लोगों के ज़हन में छप जाते हैं। इन प्रकरणों पर चर्चाओं का बाजार थमता ही नहीं और सुर्खियां लगातार बनती रहती हैं।

Viral Video: बदतमीजी करते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह टिकट काटने वाले टीटी से ही पंगा ले बैठा। बिना टिकट ट्रेन में सफर करने को लेकर जब टीटी ने सवाल खड़ा किया तो युवक ने खड़े-खड़े टीटी की फजीहत कर दी। सोशल मीडिया पर इस Viral Video को देखने के बाद जहां कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वह शख्स जिस बदतमीजी से टीटी से बात कर रहा है वह किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में युवक की मां भी उसका साथ देती नजर आती है और कहती है ‘मैंने इसे यहां बुलाया है।’

Viral Video में टीटी को लेकर युवक ने की फजीहत

वायरल वीडियो में ट्रेन में शख्स बवाल करते हुए नजर आ रहा है। वह टीटी को लेकर कहता है, “यह साहब कौन है मालिक है। मेरा नौकर है नौकर। इसको सैलरी मिलता है सरकार से हम टैक्स भरते हैं। मेरा बाप नहीं है।” इस Viral Video में जब टीटी अपनी बात रखने की कोशिश करता है तो वह चिल्ला चिल्ला कर कहता है, “सुनिए यह ट्रेन आपका नहीं है सैलरी मिल रही है चुपचाप काम करिए। यहां पर पैसा रख रहे हैं मेरा फाइन बनाइए। मजाल है कि कोई यहां से हमको लेकर चला जाएगा तुम सबको यहां हम कानून बता देंगे।”

Viral Video में शख्स ने दिखाई दबंगई

वायरल वीडियो में शख्स की बदतमीजी में उसकी मां भी उसका सपोर्ट करती हुई नजर आती है। वह शख्स को कहती है कि मेरा बच्चा है हम बुलाए थे इसको। यहां हम किसी का नहीं सुनेंगे।” वहीं Viral Video में शख्स अपनी बदतमीजी को बरकरार रखता है, “कौन है यह कि इसका हम बात सुनेंगे आप का ट्रेन है फाइन यहां करना है यहां खड़े होकर।”

Viral Video को लेकर Railway की तरफ से जांच की घोषणा

@tusharcrai x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “तुम्हारे बाप की ट्रेन नहीं मम्मी यह हमारा नौकर है टिकट यही काटेंगे ट्रेन से नहीं उतरेंगे टिकट यही बना बताइए कैसे-कैसे लोग सफर करते हैं भारतीय रेलवे में व्यवहार देखिए पकड़े जाने पर नहीं शरमाते।” वहीं इस Viral Video को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। रेलवे सेवा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, “कृपया घटना की तारीख पीएनआर नंबर ट्रेन नंबर और मोबाइल नंबर साझा करें ताकि हम इसकी जांच कर सके।” वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने। जहां कुछ लोग युवक के रौब को गलत बता रहे हैं तो कुछ लोग सपोर्ट करते दिखे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories