Viral Video: बीवी से मॉर्निंग किस मांग रहे शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। उसे जोरदार झटका तब लगता है जब सपने से उसकी नींद खुलती है और फिर सामने जो नजारा होता है वह देख आप भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। जहां Viral Video का अंत देखकर लोग इसे अनलिमिटेड बेज्जती बता रहे हैं और चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। यह आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देने के लिए काफी है। कंटेंट क्रिएटर ने इस वीडियो को सिर्फ मजे और मस्ती के लिए बनाया है।
वायरल वीडियो में रोमांटिक सपने देख रहे शख्स की उड़ी हवाईयां
Viral Video की शुरुआत होती है एक शख्स से जो सोया हुआ है और उसे एक महिला उठा रही होती है। वह कहता है कि अरे उठ तो रहा हूं वह अंगराइयां लेते हुए उठता है और महिला से किस मांगता है। उसे यह लगता है कि यह उसकी बीवी है लेकिन जब आंखे खोलता है तो सामने उसकी मां खड़ी होती है जो उसे एक जोरदार तमाचा लगाती है। मां जोर-जोर से मारते हुए कहती है सपने देख रहा है लुगाई के जाकर काम देख ले। Video आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा और वायरल वीडियो का अंत वाकई खतरनाक है।
Viral Video का अंत देख यूजर्स ले रहे चटकारे
वायरल वीडियो को @SinghKinngSP x चैनल से शेयर किया गया है और इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा गलत हुआ भाई के साथ। एक यूजर ने लिखा सपने ही देख लेने दो हकीकत में तो पूरे नहीं होने वाले। एक यूजर ने कहा हा हा हा अनलिमिटेड बेज्जती तो एक ने कहा बेचारे का सपना टूट गया। एक ने कहा हा हा हा बेचारे का सुबह खराब हो गया मार खाकर। Viral Video का अंत ट्विस्ट से भरपूर है और लोगों के दिन को बना देने के लिए काफी है। लोगों की प्रतिक्रियाएं देखकर भी आपको खूब मजा आएगा।