Home Viral खबर Viral Video: नामुराद! ट्रेडमिल पर दौड़ रही लड़की की 1 गलती 3...

Viral Video: नामुराद! ट्रेडमिल पर दौड़ रही लड़की की 1 गलती 3 लोगों को ले डूबी, पटखनी का वीडियो देख यूजर बोला ‘इसलिए मैं जिम नहीं जाता’

Viral Vido: सोशल मीडिया पर एक जिम का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की ट्रेडमिल पर दौड़ रही थी, तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता जिसकी वजह लोग बोलने लगे इसलिए हम जिम नहीं जाते हैं। इस वायरल वीडियो को देख हंसी आ जाएगी।

Viral Video
Picture Credit: Rohit Theorist x Viral Video

Viral Video : एक्सरसाइज और फिटनेस का अड्डा कहे जाने वाले जिम में कभी-कभी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिन्हें देखकर यकीन नहीं होता है। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसमें एक ट्रेडमिल पर दौड़ रही एक लड़की की गलती तीन लोगों को मुसीबत में डाल देती है। इस वीडियो को हादसे का अगर Funny Video कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि इसे देखकर यूजर्स को काफी हंसी आ रही है और वह बोल रहे है कि, इस लिए हम जिम नहीं जाते हैं।

Gym में एक साथ 4 लोगों को लगी पटखनी

वीडियो में देखा जा सकता है कि, Gym में ट्रेडमिल पर Exercise करते हुए एक लड़की बिना मशीन को बंद किए उतर रही होती है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह धड़ाम से जमीन पर गिरती है।

Watch Post

इसे देख दूसरी लड़की भी अपना बैलेंस खो बैठती है और वह भी ट्रेडमिल से पटखनी खाते हुए गिरती है और वहां पर मौजूद अन्य लड़के भी अपने साथ गिरा देती है। इन तीनों को एक जगह गिरा हुआ देख एक और लड़का अपना बैलेंस खो देता है और धड़ाम से इन तीनों पर आकर गिरता है। जिम में जब ये हादसा हुआ तो वहां पर लगे CCTV कैमरे में ये घटना कैद हो गई अब यही funny Moment Video काफी देखी जा रहा है।

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस Gym वायरल वीडियो को Rohit Theorist नाम के एक्स हैंडल से 7 मार्च को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 3 लाख 77 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स हंसते हुए कमेंट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि, “इसलिए मैं जिम नहीं जाता हूं”। वहीं, एक यूजर इसे “नामुराद जिम” बता रहा है।

Exit mobile version