Home Viral खबर Viral Video: फ्लाइट में महिला हुई दीवानी ! अचानक सारे कपड़े उतार...

Viral Video: फ्लाइट में महिला हुई दीवानी ! अचानक सारे कपड़े उतार बाल हिलाते हुए यात्रियों के सामने की गंदी हरकतें, वीडियो देख आ रही शर्म

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का ब्लर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने सारे कपड़ों को उतारकर अजीब हरकतें कर रही है। यात्रियों के सामने गंदी हरकत करती महिला का वायरल वीडियो लोगों को दंग कर रहा है।

Viral Video
Picture Credit: Unlimited L's x Viral Video

Viral Video: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसे हैरतअंगेज वायरल वीडियो सामने आ रहे हैं। जिन्हें देखने के बाद अफसोस के साथ सिर्फ हैरानी होती है। लोगों के मन में सवाल उठता है कि, आखिर इंसानों को ये क्या होता जा रहा है? एक इसी तरह का वीडियो एक्स पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक महिला फ्लाइट के अंदर अपने सारे कपड़े उतारकर अजीब हरकतें कर रही है। इस लड़की ने यात्रियों के सामने जो कुछ भी किया, उसे देखने वालों की नजर शर्म से झुक गई है।

फ्लाइट में महिला ने कपड़े उतार मचाया बवाल

ये घटना अमेरिका की एक फ्लाइट की है। यहां पर एक महिला ने Flight Take off करते ही इसे रोकने की जिद, फिर गुस्से में अपने एक-एक कपड़ों से उतार दिय।

Watch Post

इस घटना के वीडियो को x पर Unlimited L’s नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा है कि, महिला ने 25 मिनट तक कपड़े उतारकर इधर-उधर दौड़ने के बाद Southwest flight को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। ये घटना सोमवार की है। जब प्लेन ह्यूस्टन से फीनिक्स जा रहा था तो महिला ने इस तरह की हरकत की।

Viral Video तेजी से फैल रहा

इस घटना के वायरल वीडियो में महिला कपड़े उतारकर सिर हिलाते हुए काफी गंदी हकरत कर रही है। इस दौरान उसे रोकने की कोशिश भी की जा रही है। लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रही है। महिला की गंदी हरकतों के बाद प्लेन को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अमेरिका में घटि इस घटना को अब दुनिया भर की मीडिया कवर कर रही है। वीडियो को एक्स पर 6 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों नें 68 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वही, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

Exit mobile version