Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: ' नालायक जाहिल…'! भारत के हमले के बाद इन 3...

Viral Video: ‘ नालायक जाहिल…’! भारत के हमले के बाद इन 3 वीडियो में देखे कैसे अपनी ही नाकाम सरकार से परेशान है पाकिस्तान की आवाम?

Date:

Related stories

Viral Video: कश्मीर में Pahalgam Terror Attack करके पाकिस्तान ने अपनी कब्र खुद अपने ही हाथों से खोद ली है।28 बेजुबान लोगों की जान का बदला भारत ने पहले OPeration Sindoor करके 90 आतंकियों को मारकर लिया। इसके बाद पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को लगातार ध्वस्त कर रहा है। भारत ने जब से नापाक पाकिस्तान पर हमला किया है तब से वहां ही आवाम अपनी नाकाम सरकार की पोल खोलते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। जनता भारी खौफ में हैं। इसकी गवाही खुद Social Media पर वायरल होते पाकिस्तानी लोगों के वीडियो दे रहे हैं। India Pakistan War के बीच वो अपनी सरकार को नालायक और जाहिल बता रहे हैं।

Rawalpindi Cricket Stadium धमाके के बाद अपनी ही सरकार को पाकिस्तानी ने धोया

Rawalpindi Cricket Stadium पर 8 मई को भारत ने ड्रोन से हमला करके ताबाही मचाई थी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL को रद्द कर दिया।

Watch Video

जब भारत ने स्टेडियम पर हमला किया। उस दौरान वहां से गुजर रहे एक आदमी ने वीडियो रिकॉर्ड किया और अपनी ही सरकार और आर्मी को नालायक और जाहिल बताते हुए विरोध किया। व्यक्ति का कहना था कि, पाकिस्तानी प्रशासन हमले को आसमानी बिजली बताते खुद की नाकाम छिपी रही है। वीडियो बनाते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करता दिखा।इसी वीडियो को Crystal Clear नाम के एक्स हैंडल से 8 मई यानी की कल हमले के बाद शेयर किया गया था।

एयरपोर्ट पर खौफ में दिखा यात्री

इसी तरह पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग के बाद एक पाकिस्तानी युवक ने वीडियो बनाकर बताया है कि, भारत के हमले के बाद उनकी प्लेन को पेशावर में अचानक से रुकवा दिया गया है।

Watch Video

वह आस-पास गूंज रही आवाज और खौफ को बयां कर रहा है। वह अपनी जान बचाकर भाग रहा है। इससे पता चलता है कि, किस तरह से पाकिस्तान का सिस्टम भारत ने हैंग किया हुआ है। इस वीडियो में वह काफी खौफ में दिख रहा है।

सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे पाकिस्तानी

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की जनता अपनी ही सरकार और आर्मी के खिलाफ विरोध में उतर आयी है।

Watch Video

इमरान खान के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर कहा कि, पाकिस्तान को इस युद्ध में इमरान खान की जरुरत है ना कि, इमरान खान को पाकिस्तान की जरुरत है। लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपनी सरकार का जमकर विरोध किया है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories