Viral Video : भाई और बहन का एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Brother और Sister के बीच बहुत ही अच्छी नोकझोंक देखने को मिल रही है. भाई ठंड से परेशान बहन से कुछ ऐसा बोल देता है, जिसके बाद उसमें एनर्जी आ जाती है और वो जोश-जोश में कुछ ऐसा करने लग जाती है जिसका Viral Video चर्चा में आ जाता है. इस Funny Video को कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है. इसमें भाई और बहन काफी अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.
भाई और बहन की मजेदार नोकझोंक हो रही वायरल
इस मजेदार वीडियो को funnyjokes_hindi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Video
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की ठंड से परेशान होते हुए आता गूंथ रही होती है. तभी उसका भाई आता है पूछता है क्या हुआ? इस पर वह बताती है कि बहुत सर्दी हो रही है और आटा नहीं गूंथ रहा है. इस पर उसका भाई सलाह देते हुए बोलता है अगर सोच ये आटा मैं होता तो क्या करती है. इस पर बहन के अंदर एनर्जी आ जाती है और वह आटे को उठा-उठाकर पटकना शुरु कर देती है. लड़की का गुस्सा भाई के प्रति साफ देख जा सकता है.
Viral Video देख यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
भाई और बहन के इस वीडियो को funnyjokes_hindi नाम के इंस्टाग्राम पर 20 अगस्त को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अभी तक 20 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, बड़ा खतरनाक आइडिया है. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, एकदम एनर्जी. इस तरह यूजर्स इस वीडियो पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।