Viral Video: अंग्रेज का अंडर वियर पकड़कर पिटाई करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इस अग्रेज पर आरोप है कि, वो सामान चुराकर भाग रहा था। जिसे दुकानदार ने पकड़ लिया और रोकने की कोशिश करने लगा। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इसे देखने के बाद यूजर्स अंग्रेजों के इतिहास को जोड़ते हुए देख रहे हैं और बोल रहे हैं कि , इनके खून में ही स्कैम होता है। ये घटना बाली की बताई जा रही है।
बाली में चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर
इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ghar Ke Kalesh हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये बाली की घटना है।
Watch Video
यहां पर घूमने आए एक अंग्रेज ने दुकान से सामान चुरा लिया। इसके बाद भागने लगा। इस घटना की जानकारी जब दुकानदार को हुई तो वो उसके अंडर वियर को पकड़कर लटक गया और रोकने की कोशिश करने लाग। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, आस-पास काफी भीड़ मौजूद है। जो कि, उसे रोकने की कोशिश कर रही है। इस वीडियो के साथ इन्हो बैन करने की बात भी लिखी है।
Viral Video देख यूजर्स को याद आयी पुरानी बात
अंग्रेज के द्वारा चोरी के इस वीडियो को 29 जुलाई को शेयर किया गया था। इस पर 46000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये दिखने में तो ठीक लग रहा है फिर चोरी क्यों कर रहा है?’ दूसरा लिखता है, ‘ये 200 साल पहले भी चोर थे अब भी चोर हैं।’ तीसरा लिखता है , ‘इनके खून में ही स्कैम होता है।’ वहीं, एक यूजर लिखता है, ‘और ये लोग अपने आप को सभ्य बताते हैं।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।