Saturday, February 8, 2025
HomeViral खबरViral Video: महाकुंभ जा रही ट्रेन पर जब बरस रहे थे पत्थर...

Viral Video: महाकुंभ जा रही ट्रेन पर जब बरस रहे थे पत्थर तो अंदर कुछ ऐसा था खौफ का माहौल? देखें वीडियो

Date:

Related stories

Viral Video: सोशल मीडिया पर सुबह से ही महाकुंभ से जुड़ी एक खबर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, झांसी से प्रयागराज भक्तों को लेकर जा रही ट्रेन पर अचानक से लोगों ने पत्थर बरसाना शुरु कर दिए। इस वीडियो के वायरल होते ही खलबली मच गई। ये घटना हरपालपुर स्टेशन की बताई जा रही है। जैसे ही ट्रेन पर पत्थर बरसे वैसे ही लोग सहम गए और डर गए। आपको बता दें, ऐसी खबरें हैं कि, ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले जिसके कारण कुछ लोगों ने ट्रेन पर ही पत्थर चलाना शुरु कर दए। इस दौरान ट्रेन के दरवाजे और खिड़कियां नहीं खुली तो लोगों ने जबरन खोलने की कोशिश की है। ट्रेन की टूटी हालत के वीडियो सुबह से ही चर्चा में है। बाहर की वीडियो तो खूब देखे जा रहे हैं लेकिन अब ट्रेन के अंदर की हालत बयां करने वाला वीडियो भी सामने आया है।

झांसी-प्रयागराज जा रही ट्रेन पर जब हुई पत्थरबाजी तो अंदर की ऐसी थी हालत

झांसी से प्रयागराज जा रही इस ट्रेन के अंदर की हालत के वायरल वीडियो को NBT Hindi News ने अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में जमकर पथराव, अंदर बैठे यात्रियों का ऐसा था हाल यूपी के महोबा में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर हुआ पथराव, दरवाजा न खुलने पर भीड़ ने खिड़कियों के शीशे तोड़, इस दौरान अंदर बैठे यात्रियों का ऐसा था हाल।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, अंदर का माहौल काफी खौफ में ला देने वाला है। लोग ट्रेन के अंदर हुई टूट -फूट को दिखा रहे हैं और काफी सहमे हुए हैं। कुछ लोग अंदर की हालत को बताने की कोशिश कर रहे हैं। ये Viral Video काफी जरा देने वाला है।

Viral Video के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

श्रद्धालुओं से भरी इस ट्रेन पर हुए हमले के बाद शासन-प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। आपको बता दें, मौनी अमावस्या होने के कारण महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या जुट रही है। यही वजह है कि, यात्रियों से जब ट्रेन भरी हुई थी तो गेट नहीं खुले और ये हादसा हो गया। अब इसी ट्रेन के अंदर का वायरल वीडियो काफी चौंका रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories