Home Viral खबर Viral Video: पड़ोसन के घर लगी आग तो रंगीले पति की खुली...

Viral Video: पड़ोसन के घर लगी आग तो रंगीले पति की खुली पोल, देखें बीवी के सामने आदमी का कैसे फूटा भांडा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, महिला के सामने पति की पोल खुल जाती है. पड़ोसन को लेकर पति कुछ ऐसा बोल जाता है जिसकी वजह से उसके रंगीले पति के सारे अरमान उसके सामने खुल जाते हैं .

Viral Video
Viral Video: PICTURE CREDIT:sahilgambhir INST

Viral Video: सोशल मीडिया पर पड़ोसन को लेकर कई सारे फनी वीडियो बनते रहते हैं. इन्हें कंटेंट क्रिएटर के द्वारा काफी बनाया जाता है और यूजर्स के द्वारा काफी देखा भी जाता है. यही वजह है कि, इंटरनेट पर यह वीडियो तहलका मचाते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है. इसमें एक महिला अपने पति को फोन करती है और बोलती है की पड़ोसन के घर में आग लग गई है लेकिन, पति उधर से कुछ ऐसा बोल देता है जिसकी वजह से पत्नी पड़ोसन पर टूट पड़ती है और उसके सामने पति की पोल खुल जाती है.

पति के अफेयर की पोल खुली

यह फनी वीडियो है. इसे यूजर के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और काफी प्रतिक्रिया दी जा रही है .इस वीडियो को sahilgambhir नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला बहुत ही परेशान होते हुए अपने पति को फोन करती है. वह बताती है की पड़ोसन के घर में आग लग गई है. यह सुनते ही उसका पति काफी परेशान हो जाता है. वह अपनी बीवी से पहले हाल-चाल पूछता है उसके बाद वह पड़ोसन के बारे में पूछता है कि कैसी है .उसे कुछ हुआ तो नहीं है. उधर से पड़ोसन भी अपने बारे में बताना शुरू कर देती है. दोनों की बातें सुनने के बाद महिला को लग जाता है कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है. जिसकी वजह से वह अपनी पड़ोसन पर पड़ी टूट पड़ती है.

Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर कई लाइक और कमेंट आ रहे हैं. यूजर से देखकर काफी हंस रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है गजब तो वहीं, कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version