Home Viral खबर Viral Video: पत्नी से माफी के चक्कर में पति को मिला ऐसा...

Viral Video: पत्नी से माफी के चक्कर में पति को मिला ऐसा ज्ञान कि जोड़ने पड़े हाथ, मात्रा संग खेल गई बीवी

Viral Video: वायरल वीडियो में पति से माफी मंगवाने के लिए पत्नी जिस तरह का चाल चलती है वह देखकर आपकी खूब हंसी नहीं रुकने वाली है। यह वायरल वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: आजकल लोगों में वायरल होने का चस्का काफी ज्यादा देखा जाता है और ऐसे में कुछ वायरल वीडियो ऐसे होते हैं जिससे आप नजरे नहीं हटा पाते हैं। ऐसा ही एक Video फिलहाल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ इंटरटेनमेंट और फन के लिए बनाया है। इस Viral Video में पत्नी खुद को पति से बड़ा साबित करने के लिए जिस तरह का पैतरा अपनाती है वह देखकर बेचारा पति सदमे में होता है। मात्रा के साथ खेलकर पत्नी पति से माफी मंगवाती हुई नजर आती है जो पहले उसे माफी मांगने के लिए कहता है।

वायरल वीडियो में पति ने पत्नी से माफी मांगने की जिद कर खुद ही फंसा

58 सेकंड के Viral Video को @GurmeetBha53034 x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, “लगता है कि भाई को समझ में आ गया।” वीडियो में पति कहता है कि मोना देख ऐसा है कि जो हुआ तो हुआ तू सॉरी बोल माफी मांग और खत्म कर मैटर। इस पर पत्नी पूरे रौब में रहती है कि मैं क्यों मांगू माफी। पति कहता है कि क्यों नहीं मांगेगी तू वह समझाते हुए कहता है कि मोना मैं तुझसे बड़ा हूं तू मुझसे छोटी है मैं पति हूं तेरा पति बड़ा होता है माफी तो तुम्हें मांगनी पड़ेगी।

पत्नी ने जुड़वा लिए पति से Viral Video में हाथ

वायरल वीडियो में पत्नी आगे कहती है किसने कहा कि पति बड़ा होता है वह अपने पति को लेकर जाती है और फिर पति और पत्नी की स्पेलिंग हिंदी में लिखती है। जहां पति पर छोटी इ की मात्रा होती है तो पत्नी पर बड़ी ई की मात्रा होती है। पेपर पर लिखकर Viral Video में पति के सामने पत्नी खुद को बड़ी साबित करने में कामयाब होती है। पत्नी की बात सुनने के बाद पति बेचारा शॉक्ड रह जाता है और वह हाथ जोड़ने पर मजबूर हो जाता है।

वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है और इसे देखकर खूब मजा आने वाला है जिस पर 10000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version