Home Viral खबर Ghaziabad Viral Video:’मीट बिकने नहीं देंगे’! KFC बंद कराने वाले हिन्दू ...

Ghaziabad Viral Video:’मीट बिकने नहीं देंगे’! KFC बंद कराने वाले हिन्दू कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने गिराई गाज, जानें क्या लिया बड़ा एक्शन?

Ghaziabad Viral Video: सावन के महीने में केएफसी की दुकान बंद कराने वाले हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ghaziabad Viral Video
Ghaziabad Viral Video: Picture Credit: Google

Ghaziabad Viral Video: सावन में नॉनवेज बेच रहे KFC को बंद कराने के लिए हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में केएफसी की दुकान को जबरन बंद कराया गया है। हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि, पुलिसवाले भी वहां पर मौजूद हैं। लेकिन रोकने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इस वीडियो पर अब ताजा अपडेट ये है कि, पुलिस ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं पर गाज गिराते हुए FIR दर्ज कर ली है। वीडियो में कार्यकर्ता बोल रहे हैं कि, सावन में मीट बिकने नहीं देंगे।

KFC बंद कराने वाले हिन्दू कार्यकर्ताओं पर हुई FIR

केएफसी के आउटलेट को बंद कराते हिन्दू संगठनों का ये Ghaziabad Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि,”यूपी : गाजियाबाद में KFC बंद कराने वाले हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं पर FIR हुई, कई लोग पुलिस ने कस्टडी में लिए, पूछताछ चल रही !!” वीडियो में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता लगातार नारे लगा रहे हैं कि, सावन में मीट बिकने नहीं देंगे। आस-पास भीड़ के साथ पुलिसवाले भी मौजूद हैं। वहीं, दूसरी वीडियो में वो केएफसी के आउटलेट को भी बंद कराते हुए दिख रहे हैं।

Ghaziabad Viral Video देख यूजर्स कर रहे कानून का सपोर्ट

हिन्दू संगठनों के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कई सारे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “ये सब गरीब होंगे..आमिर बाप के बच्चे अपना करियर बना रहे हैं। उन्हें पता एफ आई आर होने का मतलब है।” दूसरा लिखता है कि, “जब कानून हाथ में लोग लें तो FIR तो बनती है। धर्म के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी — दुकान बंद कराना आंदोलन नहीं, अराजकता है।
क़ानून सबके लिए बराबर है, अब जवाब देना ही पड़ेगा। “

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version