Viral Video: बीवी के सामने पति फोन उठाकर प्राइवेसी की मांग करने लगा और पीछा छोड़ने की बात करता दिखा जिस पर पत्नी ने यह समझने की गलती कर दी कि यह कोई और नहीं बल्कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है। इसके बाद वह फोन छीन कर कुछ इस कदर बरसती है कि उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि फोन के दूसरे साइड कोई और भी हो सकता है। वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वायरल वीडियो आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगा। बीवी की अंत में सांस अटक जाती है जब उसे असलियत का पता चलता है।
Viral Video में पति की एक्स गर्लफ्रेंड समझ बीवी ने सुनाई खरीखोटी
वायरल वीडियो की बात करें तो यहां पति अपनी पत्नी के साथ बैठा होता है और फोन पर किसी को कहता है, “तुम्हें कितनी बार समझा चुका हूं कि मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है दो बच्चे हैं। हमारा परिवार सुकून में चल रहा है और मुझे बार-बार फोन करना बंद कर दो। पति की आवाज सुनने के बाद वहां मौजूद पत्नी को यह लगता है कि यह कोई और नहीं बल्कि एक्स गर्लफ्रेंड है। ऐसे में बीवी फोन छीन कर भड़क जाती है, “एकदम सही कहा मेरा पति, आज के बाद अगर तूने फोन कर दिया ना तो फोन में घुस के मारूंगी तुझे।”
पति से पूछी बीवी ‘कौन थी डायन’
वीडियो में पत्नी की बातें पति सिर्फ चुप होकर सुन रहा होता है और वह कुछ भी नहीं करता है। जब बीवी फोन रखती है तब वह पूछती है कौन थी यह डायन। ऐसे में पति कहता है, “तेरी मम्मी।” इतना सुनते ही बेचारी पत्नी तो सदमे में होती है और उसे इस बात का अंदाजा तो बिल्कुल भी नहीं किया होगा कि फोन पर उसकी मां है जिसे उसका पति कॉल ना करने की बात कर रहा है।
इस फनी वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। charuofficial___ इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटे में 6000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






