Home Viral खबर Viral Video: Raja Raghuvanshi की मौत के बाद क्यों खुशबु के आशिक...

Viral Video: Raja Raghuvanshi की मौत के बाद क्यों खुशबु के आशिक को ढूंढ रहा समर्थ! शादी से पहले होने वाले दुल्हे ने भाभी संग ली बड़ी जिम्मेदारी

Viral Video: शादी से पहले होने वाले दूल्हे ने दुल्हन के बॉयफ्रेंड को ढूंढने की बड़ी जिम्मेदारी कुछ इस कदर निभाते हुए दिखा, भाभी संग वीडियो को शेयर करते हुए मार्मिक अपील करते हुए नजर आए।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: राजा रघुवंशी की मौत के बाद लोग शादी और हनीमून जैसे शब्दों को लेकर एक अलग ही खौफ में हैं खासकर कुंवारे लड़के जो शादी के बंधन में बंधना तो चाहते हैं लेकिन अपनी जान का उन्हें खौफ होता है। इस सबके बीच कंटेंट क्रिएटर एक के बाद एक वीडियो भी शेयर करते हैं जिसे सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जाता है। एक बार फिर एक शख्स में साफ खौफ देखने को मिला जो जुलाई में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं आखिर Viral Video में उसने ऐसा क्या कहा जिसे देखकर लोगों को राजा रघुवंशी की याद सकती है।

खुशबु के लिए वायरल वीडियो में समर्थ ने कहीं ये बात

इस Viral Video में भाभी अपने देवर की शादी कर लेकर बात करती है। वह कहती है, “दोस्तों यह मेरे देवर है इनकी शादी होने वाली है। यह आप लोगों से कुछ कहना चाहते हैं।” वहीं देवर जिसकी शादी बहुत जल्द होने वाली है वह कहता दिखता है दोस्तों मेरा नाम समर्थ है मेरी 11 जुलाई को खुशबू नाम की लड़की से शादी होने वाली है। उनके पिताजी का नाम सुरेश सिंह है जो मेरठ यूपी में रहते हैं मेरी आप सबसे एक रिक्वेस्ट है कि कोई उसे लड़की का लवर है बॉयफ्रेंड हो बेस्ट फ्रेंड हो या वन साइड लवर भी हो तो वह मुझसे संपर्क करें।

Viral Video में दुल्हे ने होने वाली दुल्हन के आशिक को ढूंढने का निकाला पैतरा

वायरल वीडियो में होने वाला दुल्हा आगे कहता है मैं अपना नंबर नीचे डाल दूंगा मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि अगर कुछ भी प्रॉब्लम हो मुझसे तो बताएं तो मैं पीछे हट जाऊंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे हनीमून पर धक्का दे दे या सांप से कटवा दे। या नीले ड्रम में जमा कर दे। मैंआप सब से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि कोई भी हो मुझसे कांटेक्ट करेगा तो मैं उसकी हेल्प करूंगा और मैं पीछे हट जाऊंगा। अंत में देवी भाभी अपील कर नमस्ते करते हुए नजर आते हैं। @singh_asarpal x पर Viral Video को 2000 से ज्यादा व्युज मिले हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version