Home Viral खबर Viral Video: अपनी तारीफ सुनने के लिए बीवी ने किया मजेदार सवाल,...

Viral Video: अपनी तारीफ सुनने के लिए बीवी ने किया मजेदार सवाल, पति के जवाब ने दिया अंत में 440 वोल्ट का झटका

Viral Video: पति से तारीफ सुनने के लिए पत्नी ने किया ऐसा सवाल और जवाब सुनकर मंद मंद मुस्कुरा रही थी लेकिन जोर का झटका अंत में उसे मिला। आइए देखते हैं वायरल वीडियो जो वाकई काफी मजेदार है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में होते हैं जिसे कंटेंट क्रिएटर सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाते हैं। स्क्रॉल करते समय अगर यह वीडियो दिख जाए तो निश्चित तौर पर आपकी हंसी छूट जाती है क्योंकि इसे मजेदार बनाया जाता है। इस Viral Video में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां पत्नी खुद की तारीफ सुनने के लिए पति से कुछ ऐसा सवाल करती है जिसका जवाब सुनकर वह पहले तो मंद मंद मुस्कुराती है लेकिन अंत में पति ने 440 वोल्ट का ऐसा झटका दिया कि वह मन मसोस कर रह गई। वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है।

पत्नी को तारीफ के बदले पति से मिली जबरदस्त टिप्पणी

Viral Video में पत्नी कपड़े को फोल्ड कर रही होती है वहीं इस दौरान अपने पति से वह पूछती है कि बाबू तुमने ऐसा कौन सा कर्म किया था कि तुम्हें मुझ जैसी अच्छी वाइफ मिली? इस पर पति कहता है मैंने कोई अच्छे कर्म नहीं किए थे मैंने तो नदी में सिर्फ 2 रुपए का सिक्का फेंक दिया था और भगवान से मांगा था कि सुंदर सी बीवी मिल जाए। यह सुनते ही पत्नी मुस्कुराने लगती है और उसे लगता है कि उसके पति ने तो उसकी तारीफ कर दी। वह मंद मंद मुस्कुरा रही होती है तभी पति ने उसे जबरदस्त झटका दिया।

पति ने Viral Video में बीवी को आसमान से पटका जमीन पर

इस Husband Wife Viral Video में आप आगे देखेंगे कि पति कहता है कि “और उसके बाद मुझे तुम मिल गई और भगवान ने भी कहा 2 रुपये में यही मिलेगा। इतना सुनते ही पत्नी को 440 वोल्ट का झटका लगता है और वह अपने पति को घूरने लगती है। इससे पहले कि पत्नी अपने अलग अवतार में आती पति बेचारा तो वहां से खिसक लेता है। पत्नी बेचारी जवाब सुनने के बाद शॉक्ड रह जाती है। Viral Video पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा इतना भी सच नहीं बोलना था भाई तो एक यूजर ने कहा अरे यार यह क्या बोल दिया।

__priyaa_555 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 19000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो वहीं सिर्फ 2 दिन में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version