Viral Video: 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है और ऐसे में आपको कई रील सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे। वायरल वीडियो देखकर यूजर्स काफी खुश हो जाते हैं और इसे जमकर शेयर किया जाता है। यह सच है कि कंटेंट क्रिएटर अपने वीडियो को वायरल करने के लिए अलग-अलग कंटेंट बनाते हैं। अगर आप भी उस लिस्ट में है जो वायरल वीडियो को एंजॉय करते हैं तो एक रील काफी चर्चा में है। इसे अंत तक देखने के बाद आप भी सोच में भर जाएंगे कि आखिर यह हुआ क्या। करवाचौथ स्पेशल इस वायरल वीडियो में सास को देने वाले कपड़े पत्नी अपने पति को दे देती है। फिर क्या हुआ आइए देखते हैं।
करवाचौथ का सूट सास के बदले पति को पकड़ा दी बीवी
दरअसल पत्नी सूट लेकर अपने पति के पास पहुंचती है और कहती है, “यह लो करवा चौथ का सूट आपके लिए।” पति बेचारा कंफ्यूज हो जाता है और कहता है, “अरे लेकिन यह तो सास को दिया जाता है।” पत्नी यह कहकर वहां से चली जाती है कि हां मुझे पता है। बिना बोले पत्नी ने जिस तरह से अपने पति को ताना मारा वह वाकई आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। बेचारे पति को तो इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि उसकी बीवी ने उसे मेल वर्जन सास बना दिया।वीडियो कुछ सेकंड में ही आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है।
Viral Video में बीवी ने पति को सास बनाकर मारा ताना
वायरल वीडियो में पति का रिएक्शन देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है जहां बिन कुछ बोले पति ने घनघोर बेइज्जती की है। deepipuneet इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स के ताबड़तोड़ लाइक आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, “मेरा पति सास से कम है क्या।” एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 4300 से ज्यादा लाइक्स अब तक मिल चुके हैं तो वहीं 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स के मजेदार रिएक्शन और अंत का ट्विस्ट देख आपको खूब मजा आएगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।