Viral Video: पिछले कुछ दिनों से पति और पत्नी के विवाद, मारपीट और मर्डर तक की खबरें सोशल मीडिया और खबरों में बनी हुई है. इस बीच एक बीवी ने अपने पति की वफादारी को चेक करने के लिए एक जाल बुना. वह अपने पति को मैसेज डालते हुए लिख देती है कि, मैं घर छोड़कर जा रही हूं और उसका रिएक्शन जानने की कोशिश करती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि वह खुद ही इसमें फंस जाती है और फूट-फूट कर रोने लग जाती है.
पति और पत्नी की दिल छू रही स्टोरी
इस वायरल वीडियो को iamnikitakumawat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने पति को चेक करने के लिए घर छोड़कर जाने का मैसेज चिपका कर छुप जाती है.
Watch Video
यह जैसे ही पति देखता है वैसे ही वह अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करके सारी चीज बता देता है . इसके साथ ही उसे लेने चला जाता है . औरत को पति की हरकत अच्छी लगती है और वह गुस्से में उठती है और जाने लग जाती है. तभी उसकी नजर पड़ती है कि फ्रिज पर पति ने कुछ लिखा हुआ है. घर छोड़कर नहीं जा रहा है बल्कि ब्रेड लेने जा रहा हूं. वह बताता है कि, बीवी के उसने पैर देख लिए थे. यह देखते ही बीवी खुश हो जाती है. यह वीडियो दिल को छू लेने वाली है.
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. वीडियो को रियल नहीं बल्कि रील है. वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, दिल छूने वाली स्टोरी. दूसरा लिखता है सोचो अगर यह लेटर देखे बिना छोड़ जाती तो क्या होता. वहीं कई सारे यूजर्स इसे सच्ची मोहब्बत बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।