Viral Video: कंटेंट क्रिएटर कई मजेदार रील बनाते हैं जो सोशल मीडिया पर बाद में वायरल हो जाता है। ऐसा ही वीडियो पति और पत्नी का फिलहाल चर्चा में है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने इसे सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया लेकिन लोग इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक पति से पत्नी पैसे ऐंठने की कोशिश करती है। इस दौरान वह जिस तरह का दिमाग लगाती है वह उस पर भारी पड़ जाता है। Viral Video में पत्नी की ईमानदारी के साथ-साथ लालच उस पर भारी पड़ता है।
देखें कैसे Viral Video में पत्नी ने दिखाई चालाकी
वायरल वीडियो में पत्नी को पहले दिन पति के जेब से 100 रुपये मिलता है और वह अपने पति को दे देती है। ऐसे में पति खुश होकर अपनी पत्नी को 200 दे देता है। दूसरे दिन बीवी की किस्मत और खुल जाती है और उसे 500 का नोट मिलता है वह फिर अपने पति के पास पहुंचती है। ऐसे में पति 500 के बदले उसे 1000 रुपए देता है और ईमानदारी की तारीफ करता है। ट्विस्ट Viral Video में तब आता है जब अगले दिन होकर पति की जेब से कुछ भी नहीं मिलता है तो पत्नी अपना शातिर दिमाग लगाती है और अपने पास से 1500 रुपये लेकर पहुंच जाती है कि आपके जेब से 1500 रुपये मिले हैं।
पत्नी को गंवाने पड़ गए लालच के चक्कर में पैसे
वायरल वीडियो में पति बेचारा खुश हो जाता है और कहता है थैंक यू मुझे ना पैसों की वैसे भी बहुत जरूरत थी। पत्नी बेचारी तो सदमे में होती है क्योंकि जितने पैसे उसे अपने पति से मिले नहीं थे उससे ज्यादा उसे गंवाने पड़ गए। इस Viral Video को इंस्टाग्राम चैनल से शेयर करते हुए बताया गया कि लालच बुरी बला है। vihaannjasleencomedy इंस्टाग्राम से 1 मई को शेयर किए गए इस Video को 1 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अंत तक वीडियो को देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।