Viral Video: पतियों को तंग करते हुए आपने कई तरह की बीवियों को देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए ऐसी पत्नी शायद ही कभी देखी हो, जो पल भर में अपने पति का दिमाग खराब कर देती है और उसे पागल बना देती है। बेचारे आदमी को अपने बच्चे को तैयार करना इतना भारी पड़ता है कि, आदमी का मानसिक संतुलन हिल जाता है। बीवी के हां और ना में आदमी उलझकर रह जाता है। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।
बच्चे के तैयार करना आदमी को पड़ा भारी
ये वायरल वीडियो कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने नन्हें से बच्चे को लेकर पति के पास आती है और बच्चे को तैयार करने के लिए बोलती है।
Watch Video
पति जैसे-जैसे बच्चे को तैयार करता है उसकी बीवी उसे हर बार टोक देती है।बच्चे के सिर पर तेल लगाना, कपड़े पहनाने और लोशन लगाने तक हर बार बीवी के बदले मिजाज आदमी को बावला बना देते हैं। वीडियो के अंत में वो अपना सिर पीटने पर मजबूर हो जाता है।
Viral Video देख आदमियों को आया खौफ
इस मजेदार पति और पत्नी के वीडियो को इस्टाग्राम पर littlesamagra0110 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है,’ पापा का जीवन कठिन है मित्र’। वीडियो को देख एक यूजर लिखता है, ‘कठिन नहीं पापा लोग आलसी हैं’। तीसरा लिखता है, ‘आदमी सोच रहा होगा, इससे अच्छा तो मैं खाना बना लेता’। तीसरा लिखता है, ‘पूरा पापा समाज डरा हुआ है’। ये वीडियो लोगों को काफी हंसा रही है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।