Home Viral खबर Viral Video: लड़की को डेट कर रहे पति का बीवी ने मनवाया...

Viral Video: लड़की को डेट कर रहे पति का बीवी ने मनवाया खतरनाक रक्षा बंधन, देखें झूठ कैसे पड़ा भारी?

Viral Video: आज देशभर में भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक चीटर पति को सबक सिखाती बीवी का वीडियो वायरल हो रहा है.

viral video
viral video: Picture Credit:rakhilohchabofficial इंस्टाग्राम

Viral Video: आज देशभर में Raksha Bandhan 2025 महापर्व मनाया जा रहा है. इस बीच एक Funny Video सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बीवी अपने चीटर पति की ऐसी क्लास लगवाती है कि, वो जिंदगी भर रक्षा बंधन को नहीं भूल सकेगा. दरअसल, महिला अपने पति और उसकी प्रेमिका से सच उगलवाने के लिए राखी बंधवाने पहुंच जाती है. इसके बाद दोनों की ऐसी हालत होती है कि, दोनों आफत में फंस जाते हैं.

Raksha Bandhan पर चीटर पति को बीवी ने सिखाया सबक

इस Viral Video को rakhilohchabofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने पति को बेल्ट के जोर पर धमकाते हुए एक लड़की के कमरे में लेकर आती है.

Watch Video

इस दौरान आदमी काफी डरा हुआ है. बीवी अपने पति से बोलती है कि, ये तुम्हारी फोन वाली बहन है इसको राखी बांधों. ये सुनते ही दोनों के होश उड़ जाते हैं. दोनों पहले मना करते है लेकिन महिला लगातार बेल्ट का खौफ दिखाकर दोनों को राखी बांधने पर मजबूर कर देती है. वीडियो के अंत में आदमी की प्रेमिका धक्का देकर वहां से भाग जाती है. इससे उनके रिश्ते की पोल खुल जाती है.

Viral Video देख यूजर्स कर रहे तारीफ

रक्षा बंधन से जुड़ा ये एक फनी वीडियो है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस पर 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की फनी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, लड़की का चक्कर है बाबू भैया. दूसरा लिखता है, चलों शुरु करो अब रक्षा बंधन . तीसरा लिखता है ये अच्छा था. इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स हंस रहे हैं और फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version