Home Viral खबर Viral Video: घर में अपने सामान की धौंस झाड़ रहे पति को...

Viral Video: घर में अपने सामान की धौंस झाड़ रहे पति को बीवी ने दिखाई औकात, देखें कैसे घुटने टेकने पर किया मजबूर

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें धौंस दिखा रहे पति की बीवी जमकर क्लास लगा देती है. इसके साथ ही उसके घमंड को चकनाचूर भी कर देती है.

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: rina_gurjar_01 इंस्टाग्राम

Viral Video: पति-पत्नी की लड़ाई झगड़ा हो या रोमांस जुड़ी हुई कोई भी घटना हो सोशल मीडिया पर काफी देखी जाती है. यही वजह है कि जब भी इस रिश्ते की कोई खबर आती है वैसे ही वह देखते-देखते वायरल हो जाती है .सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पति और पत्नी के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. दरअसल, आदमी अपने घर और सामान की धौंस दिखाते हुए बीवी को हर बार टोकते हुए तंग कर रहा है. जब भी वह कुछ कर रही है तो बोल रहा है कि, यह तुम्हारा नहीं यह हमारा है. वह उसके पिता को लेकर भी बार-बार उसे ताने मार रहा है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है की बीवी उसे घुटनों पर ले आती है .

घमंडी पति को बीवी ने किया राइट टाइम

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी अपनी बीवी को काफी तंग कर रहा है. वह हर बार अपने घर की धौंस दिखाते हुए उसे कुछ भी करने नहीं दे रहा है.

Watch Video

जिसकी वजह से बीवी को काफी गुस्सा आ जाता है. तभी पति को सबक सिखाने के लिए वह एक चाल चल जाती है. जैसे ही पति आता है बिस्तर पर बैठता है, सोफे बैठता है और टीवी देखता है वैसे ही वह अपने घर का सामान बना बताते हुए उसे भगा देती है. यहां तक कि जब उसे छूने की कोशिश करता है तो वह बोल देती है यह बेटी अपने आप की है. ये सुनते ही पति को झटका लग जाता है.

Viral Video देख यूजर्स कर रहे महिला की तारीफ

इस वायरल वीडियो को rina_gurjar_01 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में अपलोड किय गया है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. ये रिलय नहीं बल्कि रील है. इस वीडियो पर कई सारे लाइक, शेयर और कमेंट आ चुके हैं. एक यूदर लिखता है, ऐसे आदमी के साथ तो ऐसे ही करना चाहिए आपने बिल्कुल सही कर दीदी बहुत अच्छा लगा. दूसरा लिखता है, ईट का जवाब पत्थर से. तीसरा लिखता है, अब आएगा लाइन पर. इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है.

Exit mobile version