Home Viral खबर Viral Video: मुस्कान से भी खतरनाक निकली बीवी, जिंदा पति को एक...

Viral Video: मुस्कान से भी खतरनाक निकली बीवी, जिंदा पति को एक झटके में नीले ड्रम में फेंका, वीडियो का अंत देख डिप्रेशन में मर्द

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बीवी का वीडियो वायरल हो रहा है। वह एक झटके में अपने पति को नीले ड्रम में डाल देती है। इसके बाद जो होता है, उसे देख यूजर्स दंग हैं।

Viral Video
Picture Credit: Dipu Situ Videos Viral Video

Viral Video: पति सौरभ को नीले ड्रम में मारकर बंद करने वाली जालिम बीवी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल को लोग अभी लोग भूले भी नहीं है। लेकिन इस बीच इस नीले ड्रम की याद दिलाता हुए एक YouTube Video मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें एक बीवी अपने पति को एक झटके में ही नीले ड्रंम में फेंक देती है। इतना ही नहीं वो जैसे ही उसे ड्रम में डालती है वैसे ही पति को सदमा लग जाता है। अब ये वायरल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

बीवी ने पति को नीले ड्रम में फेंका

जालिम बीवी की कहानी दिखाता ये Viral Video रियल नहीं क्रिएट किया हुआ है। इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है।

Watch Video

Video Credit: Dipu Situ Videos

इसमें पति और पत्नी की नोंक-झोक को दिखाने के साथ मेरठ वाले नीले ड्रम के खौफ को दिखाने की कोशिश की गई है। इस Funny Video को Dipu Situ Videos नाम के YouTube चैनल से अपलोड किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अचानक से अपने पति को नीले ड्रम में धेकल देती है। हैरानी की बात ये है कि, वो इसमें चला भी जाता है। इस घटना के बाद वो इतना खौफ में आ जाता है कि, सामान उठाकर घर से भाग जाता है। घर से भागते पति को रोकने के लिए बीवी पीछे से भागती हुई आती है। लेकिन इस हादसे के बाद पति को मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी की याद आ जाती है और वो अपनी जान बचाकर भाग जाता है।

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो में Pati Aur Patni ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है। इसे चार दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस पर 22000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। यूजर्स प्रतिक्रियाएं देते हुए काफी मजे ले रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “जीना मुश्किल हो गया है”। दूसरा लिखता है, “इस जमाने में कोई भरोसा नहीं “है”। तीसरा लिखता है, “बीवी ने काफी कोशिश की है।”

Exit mobile version