Viral Video: किसी भी काम को करने के लिए कलेजे में हिम्मत और दिल में जज्बा होना चाहिए, बाकि सारी चीजें होती रहती हैं। इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। Social Media पर एक किंग कोबरा को पकड़ते हुए फॉरेस्ट महिला अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो सांप को पकड़ती हुई दिख रही है। ये वीडियो परुथिपल्ली रेंज की वन अधिकारी रोशनी का बताया जा रहा है। महिला अधिकारी की हिम्मत और हौंसला लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है।
महिला अधिकारी ने किंग कोबरा सांप को पकड़ा
ये Snake Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Rajan Medhekar नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “परुथिपल्ली रेंज की वन बीट अधिकारी रोशनी ने 18 फुट लंबे किंग कोबरा को देखने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी!
इसे उन्होंने आज केरल के तिरुवनंतपुरम के पेप्पारा के अंचुमारुथुमूट के आवासीय क्षेत्र से पकड़ा, जब नदी में नहा रहे स्थानीय लोगों ने इसे देखा।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अधिकारी हाथ में डंडा थामे हिम्मत दिखाते हुए जहरीले किंग कोबरा सांप को पकड़ रही है। इस दौरान उसे ना तो डर लग रहा है और ना ही किसी भी तरह का खौफ है। वीडियो के अंत में वर्दीधारी लड़की सांप को पकड़कर बैग में बंद कर देती है।
Viral Video ने यूजर्स को तारीफ करने पर किया मजबूर
इस वायरल वीडियो को 7 जुलाई यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 2 लाख 79 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘कुछ लोग बहुत ही हिम्मत से अपना काम करते हैं।” दूसरा लिखता है, ‘सैल्यूट है’। तीसरा लिखता है, ‘बहुत ही बहादुर है ये महिला फॉरेस्ट अफसर’। यूजर्स महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।