Home Viral खबर Viral Video: नानी के मरने की खबर सुनने के बाद भी गोल...

Viral Video: नानी के मरने की खबर सुनने के बाद भी गोल गप्पे खाती रही महिला, चटोरापन देख पति को लगा झटका

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की नानी की मौत की खबर सुनने के बाद भी गोलगप्पे खाने में लगी रहती है. यह देखकर उसके पति को झटका लग जाता है .

Viral Video
Viral Video: picture credit:firdos_khan91 inst

Viral Video: गोलगप्पे खाना हर लड़की को पसंद होता है. यही वजह है की सबसे ज्यादा भीड़ गोलगप्पे स्टॉल पर लड़कियों की देखने को मिलती है. उनके ऊपर कई सारी जोक भी बनाए जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसी लड़की को देखा है जो की मौत की खबर सुनने के बाद भी गोलगप्पे खाती रहे. अगर नहीं देखा तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की अपनी नानी की मौत की खबर सुनने के बाद भी गोलगप्पे खाती रहती है. उसकी हरकत को देखकर पति को झटका लगता है उसे समझ ही नहीं आता है कि उसकी बीवी है ये क्या कर रही है.

नानी के मरने के बाद भी गोलगप्पे खाती रही महिला

यह एक फनी वीडियो है. इसे देखकर यूजर्स को काफी अच्छा लग रहा है. ये वायरल वीडियो firdos_khan91 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो पर कई सारी लाइक, कमेंट और शेयर हो चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी गोलगप्पे खा रहे होते हैं, तभी महिला का फोन बजता है. वह बताता है कि तुम्हारी नानी मर गई है. यह सुनते ही लड़की गोलगप्पे वाले से कहकर स्पीड बढ़ा लेती है और सारे खान के बाद नानी के करने का मातम मनाती है. बीवी का रुप देखकर पति को झटका लग जाता है उसे समझ ही नहीं आता कि उसे यह कैसी बीवी मिली है.

Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद

आपको बता दें, वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर कर लिखता है पहले खा लेती हूं बाद में रो लूंगी. दूसरा लिखता है खाने के बाद मातम करुंगी . वहीं, कई सारे यूजर्स इसे देख हंस रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version