Home Viral खबर Viral Video: अजूबा! पति की मौत के 11 साल बाद महिला को...

Viral Video: अजूबा! पति की मौत के 11 साल बाद महिला को हुआ बेटा, बोली हसबैंड सपने में आकर निभाते है पतिधर्म

Viral Video: पति की मौत के 11 साल बाद महिला को बेटा हुआ और यह कहानी देखने के बाद निश्चित तौर पर आपको हैरानी होगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स में दे रहे हैं जमकर रिएक्शन।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From X Viral Video

Viral Video: हमारे आसपास कभी कदार कुछ ऐसा सुनने को मिल जाता है जिसे सुनकर निश्चित तौर पर आपको अपने कान पर यकीन नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हुआ वायरल वीडियो में जहां एक महिला यह कहती हुई नजर आती है कि उसके पति की मौत 11 साल पहले हो चुकी है लेकिन 11 साल के बाद उसने बेटे को जन्म दिया। इसे सुनने के बाद निश्चित तौर पर लोग हैरान हैं और इस Viral Video ने सनसनी मजा दी है। जहां खुद वह महिला खुलासा करती हुई नजर आती है। इस वीडियो को देखने के बाद क्या कह रहे हैं यूजर्स और क्या है चर्चा में।

वायरल वीडियो में महिला ने बताया 11 साल बाद पति की मौत के बावजूद हुआ बेटा

X चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video में महिला बताती है कि पति हमारा 11 साल पहले नहीं रहा। बच्चा कैसे हुआ यह नहीं पता है। खाना खाते हैं झगड़ा करते हैं सो जाते हैं। जब महिला से यह पूछा जाता है कि यहां तो विज्ञान भी फेल हो गया है तो वह कहती है कि भगवान जाने हमको कुछ नहीं मालूम। कैप्शन में इस बात का खुलासा किया गया है कि इस महिला का कहना है कि 11 साल पहले इसके पति का देहांत हो गया था लेकिन 11 साल बाद उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई क्योंकि मरने के बाद भी इसके पति इसके सपने में आते हैं।

वायरल वीडियो पर यूजर्स दे रहे अजीबोगरीब रिएक्शन

Viral Video के अनुसार पति जिंदा इंसान की तरह खाना खाते हैं। पानी पीते हैं। रात भर घर में रहते हैं और दिन निकलने से पहले चले जाते हैं। यह काम 11 साल से चल रहा है। इस वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा अजब गजब कहानी तो एक ने कहा कौन से गोले में हो रहा तो एक ने कहा यूपी वाले भैया लोग ऐसा करते हैं। एक यूजर ने लिखा कहानी अच्छा है बिना पुरुष से संबंध बनाए यह कैसे संबंध है मां की सबको पता है घोर कलयुग है।

चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video पर बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।

Exit mobile version