Home Viral खबर Viral Video: वाह थार! ऑफरोडिंग के बाद महिन्द्र की भौकाली कार रेलव...

Viral Video: वाह थार! ऑफरोडिंग के बाद महिन्द्र की भौकाली कार रेलव ट्रैक पर दौड़ी, कांड देख लोग बोले ‘LOC पर भेजो पाकिस्तान सरेंडर..’

Viral Video: सोशल मीडिया पर महिन्द्रा थार एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कार चालक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया है। ये घटना नागालैंड की है। इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Piyush Rai x

Viral Video: देश की जानी-मानी देसी कंपनी महिन्द्रा की सबसे भौकाली कार थार को कहा जाता है। महिन्द्रा कार को लेकर अक्सर लोग जब सड़क पर उतरते हैं तो स्टाइल और पावर दिखाने के चक्कर में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा देते हैं। जिसकी वजह से लगभग 13 लाख की कीमत में आने वाली थार कार बहुत ही बदनाम है। वैसे तो ये एक ऑफ रोडिंग गाड़ी है, जिसे पहाड़ों और टूटे-फूटे रास्तों पर एडवेंचर का मजा लेने के लिए बनाया गया है। लेकिन लगता है कि, इसके चालक ने इसकी खूबी को इतना ज्यादा सीरियस ले लिया की रेलवे ट्रैक पर ही लेकर पहुंच गया। सोशल मीडिया पर महिन्द्रा थार अचानक से पहुंच गई। यात्री ट्रेन की जगह थार को देख दंग रह गए। इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रेलवे ट्रैक पर दौड़ी महिन्द्र थार कार

ये घटना 16 दिसंबर की है। खबरों की मानें तो रात 11:35 बजे के आस-पास एक महिंद्रा थार कार अचानक से दीमापुर स्टेशन प्लेटफॉर्म पर ट्रैक नंबर 1 पर पहुंच गई।

जब गाड़ी को लोगों ने देखा तो वो दंग रह गए। दरअसल, ड्राइवर अचानक से संतुलन खो बैठा और सड़क से सीधे रेलवे ट्रैक पर ले आया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं आ है। इस घटना के बाद पुलिस ने 65 साल के आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Video देख यूजर्स हैरान

थार का ये नया वायरल वीडियो एक्स पर 18 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 74000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘महिन्द्रा थार खरीदने वाले का पहले साइको टेस्ट होना चाहिए।’ दूसरा लिखता है, ‘इसके मालिक को एलओसी पर भेजो , दो दिन में पाकिस्तान सरेंडर कर देगा।’ तीसरा लिखता है, ‘ये सिर्फ थार कर सकती है’।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version