Viral Video: सड़क पर बाइक सवार की दबंगई अक्सर चर्चा में होती है। ऐसे में वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का भी गुस्सा फूट पड़ता है। खुलेआम गाड़ियों के बीच स्टंट करते हुए लोगों को देख आपको हैरानी होती है जो अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पर कुछ इस तरह दौड़ लगाते हैं जैसे फिल्मों के एक्शन हीरो वही हैं। कभी-कभी ऐसे लोगों की जान पर भी बात आ जाती है। इस Viral Video को देखने के बाद शायद आप भी यही सोचे और इसे देखते ही लोगों का खून खौल उठा है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो में क्या है।
Viral Video में हवा में बात करता दिखा बाइक सवार
@gharkekalesh X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को कैप्शन में लिखा गया, “भाग्यशाली।” वीडियो में आप देखेंगे कि बाइक सवार अपने पीछे 2 और शख्स को बिठाकर हवा में बातें करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि उसके सामने ट्रक और गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। ट्रक और गाड़ी के बीच में घुसकर बाइक सवार स्टंट करने की कोशिश करता है और उसे लगता है कि वह बच जाएगा। हालांकि मामला तब बिगड़ जाता है जब रेस लगाने की कोशिश में बैलेंस बिगड़ जाता है।
बाइक सवारों के साथ अंत में क्या हुआ
सड़क के नियम कानून को ताक पर रखकर बाइक सवार ने हीरोगिरी दिखाने की कोशिश की लेकिन अंजाम जो हुआ वह देखने के बाद शायद आपका भी रोंगटे खड़े हो जाए। इस भयंकर एक्सीडेंट का नजारा निश्चित तौर पर आपके रूह को कंपा देने के लिए काफी है। हालांकि इस दौरान सिर्फ वह सड़क पर गिरते हैं लेकिन फिर उठ खड़े होते हैं। जहां इस वायरल वीडियो को देखने के बाद इस बात में कोई शक नहीं है कि बाइक सवारों की जान जा सकती थी। सड़क नियम को ताक पर रखने की गलती इन लोगों को भारी पड़ सकती थी।
Viral Video को देख क्या कह रहे यूजर्स
वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “दूसरा जीवन।” दूसरे ने कहा, “अरे यार ऐसी क्या जल्दी में सब।” एक यूजर ने कहा, “बिल्कुल टायर के नीचे जाने से बच गए अच्छा हुआ सही सलामत है।” Viral Video को अब तक 29000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।