Home Viral खबर Maha Kumbh 2025 Viral Video: ‘इतना प्यार भी नहीं…; महाकुंभ में भटक...

Maha Kumbh 2025 Viral Video: ‘इतना प्यार भी नहीं…; महाकुंभ में भटक रही 80 वर्षीय अम्मा को बच्चों ने अपनाने से किया मना, कहानी सुन फफक उठेगा कलेजा

Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ मेला क्षेत्र में 80 वर्षीय अम्मा दर-दर की ठोकरे खा रही है, उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Maha Kumbh 2025 Viral Video
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ में हमे कई ऐसी कहानियां मिली जहां एक तरफ बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता को संगम में कई किलोमीटर दूर से स्नान कराने ला रहे है, तो कई श्रवण कुमार की तरह कोसो दूर से अपने माता पिता को टोकरी में बिठाकर Maha Kumbh 2025 ला रहे है। इसी बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां एक 80 वर्षीय अम्मा महाकुंभ में दर-दर की ठोकरे खा रही है, जानकारी के मुताबिक महिला का नाम रेखा है और उनके 4 बेटे है, जो अच्छे पदों पर कार्यरत है, लेकिन चारों ने उन्हें अपनाने से मना कर दिया है। बूढ़ी अम्मा की कहानी सुन आपका कलेजा भी फफक उठेगा। वहीं Maha Kumbh 2025 Viral Video पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

महाकुंभ में भटक रही 80 वर्षीय अम्मा का दर्द सुन कांप उठेगा कलेजा

गौरतलब है कि इस वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जहां एक प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर के एक रिपोर्टर इस कहानी को साझा करते है। दरअसल Maha Kumbh 2025 Viral Video में एक 80 वर्षीय बूढ़ी अम्मी तीन दिनों से लापता थी। उन्होंने महाकुंभ स्थित खोया-पाया केंद्र ले जाया गया, जहां उनके सभी 4 बेटों से संपर्क किया गया, हालांकि जवाब यह आया कि हम इन्हें अपने साथ नहीं ले जाएंगे। जो करना हो करिए। अम्मा के चारों बेटे अच्छे पद पर कार्यरत है,

लेकिन कोई भी उन्हें अपने साथ रखना नहीं चाहता है। वहीं अम्मा अभी भी महाकुंभ 2025 में अपनो का इंतजार कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई लेने नहीं आया। वह बड़ी मुश्किल से कुछ दूर चल पाती है, अम्मा कहती है कि मेरे बेटे नालायक नहीं हैं। वह मजबूर हैं। उन्हें अब पता ही नहीं कि हम कहां हैं, इतना भी प्यार नहीं कि वह हमें ढूंढ निकालें।

बूढ़ी अम्मा अभी भी अपने बेटों का कर रही है इंतजार

गौरतलब है कि रेखा अभी भी अपने बच्चों का इंतजार कर रही है, दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला के शिवम, प्रियम, दक्षम और सक्षम चार बेटे है, चारों अच्छे पद पर कार्यरत है, जब उन्हें उनको फोन किया गया तो एक ने फोन उठाया और कहा कि वह उन्हें लेने नहीं आएंगे, जो करना है करिए।

Maha Kumbh 2025 Viral Video पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि Maha Kumbh 2025 Viral Video पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“ये लोग यह नहीं सोचते कि कल को जब हम बूढे होंगे तब हमारे बच्चे भी हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे तब हम किस सड़क फुटपाथ का सारा लेंगे असंवेदनशीलता की हद है ऐसा व्यवहार अपने जन्मदाताओं के प्रति”। एक और यूजर ने लिखा कि

“किस काम का लेक्चरर और वकील होने का जब मां बाप का ही नहीं हो रहा है तो”। एक और यूजर ने लिखा कि

“मां का दिल बहुत बड़ा होता हैं वह अपने बेटों पर इल्जाम नहीं लगने देना चाहती हैं”।

Exit mobile version