Home Viral खबर Viral Video: यमराज को चकमा! जान को ताक पर रख प्यास बूझा...

Viral Video: यमराज को चकमा! जान को ताक पर रख प्यास बूझा रहे हिरण पर कयामत बनकर टूटा मगरमच्छ, चंद सेकंड में ऐसे पलटी बाजी

Viral Video: सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और हिरण का एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें हिरण मौत को चकमा देकर हैरतअंगेज तरीके से निकल जाता है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video forevergreen.earth इंस्टाग्राम

Viral Video: कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच बहुत ही मामूली सा फर्क होता है। चंद सेकंट पूरी बाजी को पलट देते हैं। आज के Viral Video में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दरअसल, इसमें एक Hiran पानी में अपनी प्यास बुझाने आता है। वह इतना ज्यादा प्यासा है कि, अपनी जान को भी ताक पर रख देता है। लेकिन तभी वो ही होता है जिसका ,उसे डर होता है। दरअसल, एक Magarmach उस पर हमला कर देता है।

हिरण ने हैरतअंगेज तरीके से बचाई जान

मगरमच्छ के हमले का ये वायरल वीडियो Nature And Heritage नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

Video Credit: Nature And Heritage

वीडियो में देखा जा सकता है कि, तालाब में प्यास बुझाने आया हिरण डरते हुए पानी पीने लग जाता है। उसे कहीं ना कहीं ये एहसास है कि, उसका शिकार हो सकता है। लेकिन तब भी वह अपनी जान को दांव पर लगा देता है। इसके बाद अचानक से मगरमच्छ लंबी छलांग लगाते हुए उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ता है। लेकिन मौके को समझते हुए हिरण वहां से बचकर भागने में कायम हो जाता है। हिरण ही रफ्तार और तेजी उसे बचा लेती है। वहीं, Magarmach को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है। शिकार का ये Viral Video काफी हैरतअंगेज है।

Viral Video देख यूजर हुए हैरान

इस शिकार और शिकारी के वायरल वीडियो को Nature And Heritage नाम के एक्स अकाउंट से 4 साल पहले अपलोड किया गया था। ये घटना कब और कहां की है, इसको लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस पर अभी तक 1300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी ,सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, जंगल में एक-एक पल की कीमत होती है।

Exit mobile version