शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमViral खबरक्या शिवानी की वजह से टूट जाएगी लवकेश कटारिया और Elvish Yadav...

क्या शिवानी की वजह से टूट जाएगी लवकेश कटारिया और Elvish Yadav की दोस्ती? नए वीडियो में आग बबूला दिखा यूट्यूबर!

Date:

Related stories

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी ना किसी विवाद के चलते खबरों में बने रहते हैं। अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से वह अकसर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं। एक बार फिर से एल्विश यादव खबरों में है , इसकी वजह है बिग बॉस ऑटीटी -3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी दरअसल, बिग बॉस खत्म होने के बाद लवकेश कटारिया अपनी दोस्त शिवानी कुमारी से उनके गांव मिलने पहुंचे थे। यहां पर उनके साथ उनके दोस्त अर्चित- लक्ष्य भी पहुंचे थे। खबरों की मानें तो एल्विश यादव के इन दोस्तों ने शिवानी कुमारी से माफी मांगी है। इस पर शिवानी कुमारी ने कहा कि, ये मेरी जनता तय करेगी की माफी देनी है या नहीं देनी। बस इसी मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए और एल्विश यादव ने इस पर वीडियो बनाते हुए प्रतिक्रिया दे दी। इस वीडियो को एल्विश ने Elvish Yadav Vlogs नाम के Youtube चैनल पर शेयर किया है।

अपने ही दोस्तों से कैसे दुखी हुए एल्विश यादव?

एल्विश यादव ने अपनी वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो को दिखाया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “शिवानी कुमारी ने लगाई अर्चित लक्ष्य और एल्विश यादव की क्लास”… इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश बोल रहे हैं कि, मेरा नाम तो नहीं है लेकिन मेरा नाम हैशटैग में जरुर इस्तेमाल किया गया है।

एल्विश बता रहे हैं कि, “अर्चित लक्ष्य शिवानी कुमारी से सॉरी बोल रहे हैं। इसके साथ ही एल्विश ये भी बोल रहे हैं कि, इनसे मिलकर बात करुंगा..मैं इंडिया जा रहा हूं …इस पर एल्विश ये भी बोलते हैं कि, लवकेश कटारिया ने बिग बॉस का घर शिवानी के साथ शेयर किया है, उसकी आवज उसे सुहाती होगी लेकिन मुझे ये आवाज सुहाती नहीं है… इसलिए मैंने शिवानी का वीडियो नहीं देखा… मैं देखता और बताता। इसके बाद एल्विश लक्ष्य को कॉल करते हैं और लाइव ही सारी बातें करते है। वह लक्ष्य से पूछते हैं शिवानी कुमारी के सामने अर्चित लक्ष्य ने मांगी माफी..ये क्या करके आए हो? उधर से आवाज आती है। भाई मैं किसी के घर जाउंगा और सामने से कोई बोलेगा ऐसा कहा था तो.. मांग ली माफी..इस पर एल्विश बोलते हैं कि, तुम्हें बुलाया था.. उधर से जवाब आया कटारिया को बुलाया था हम उसके साथ गए थे।

एल्विश इस बात से ज्यादा नाराज है कि, शिवानी कह रही है कि, ये मेरी जनता तय करेगी माफ करना है या नहीं… तुम कौन होते हो माफी मांगने वाले? उधर से जवाब आता है अगर इन्हीं चीजों में लगे रहेंगे तो आगे नहीं बढ़ सकेंगे… इस दौरान एल्विश बोल रहे हैं कि, बहुत डिसएप्वॉइंट किया है।

इस पर एल्विश ये भी बोल रहे हैं कि, कटारिया की कौन सी इज्जत कर ली? इस पर एल्विश बोल रहे हैं कि, तुम मुझे तर्क के साथ गलत साबित कर दो मैं माफी मांग लूंगा। एल्विश लगातार बोल रहे हैं कि, तुमने सॉरी मांगी ये मेरे दिल मैं चुभ रही है। लक्ष्य का जवाब आता है मेरा कर्म है माफी मांगन ये उसका काम है माफ करना या ना करना… इस पर एल्विश बोलते हैं कि, ये नहीं करना था। इस दौरान एल्विश को काफी गुस्सा आ रहा है। आपको बता दें, एल्विश यादव के बेस्ट फ्रेंड लवकेश कटारिया से भले ही शिवानी की काफी अच्छी दोस्त रही हो लेकिन, वह शिवानी कुमारी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।

क्या टूट सकती है एल्विश की दोस्ती?

एल्विश की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है उनके दोस्तों के साथ शिवानी ने ऐसे किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में ये सवाल आ सकते हैं कि, क्या शिवानी की वजह से एल्विश और लवकेश कटारिया और अन्य दोस्तों से दोस्ती टूट सकती है? इस वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर लिखता है कि, एल्विश भाई शिवानी ने कटारिया को बचाया था..दोनों का बंधन अलग है आप कटारिया की सफलता से परेशान हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories