Heavy Rain Warning: देश के कई राज्यों में बीते 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, आलम यह है कि लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है। कई जगहों पर विभाग ने अत्याधिक बारिश (Heavy Rain Warning) आंधी तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि दिल्ली, केदारनाथ, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण परेशानी बढ़ गई है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 21 June 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Delhi, Kedarnath में ओलावृष्टि, बारिश, तूफान का अलर्ट
दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक अत्याधिक बारिश (Heavy Rain Warning), तूफान से हाहाकार मच चुका है। दिल्ली में लगातार मौसम बदल रहा है, तो वहीं केदारनाथ में मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। जिसके कारण कई लोगों के मारे जानें की भी खबर है, अगर दिल्ली में कल का मौसम की बात करें तो विभाग कुतुब मीनार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली लोधी रोड, पीतमपुरा, प्रगति मैदान समेत कई जगहों पर बारिश आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर केदारनाथ में भी मौसम का रौद्र रूप देखना को मिल रहा है। इसके अलावा पहाड़ों पर भी मौसम का आतंक देखने को मिल रहा है।
Bihar, Jharkhand में बाढ़ से हाहाकार – Heavy Rain Warning
उत्तरी कोंकण, गुजरात क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, झारखंड और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Warning) का अलर्ट जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र, अंडमान द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है।
कल का मौसम की बात करें तो बिहार और झारखंड के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है। पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि मेघालय में 18 और 19 जून को अत्यंत वर्षा होने की संभावना है (Heavy Rain Warning)।