Home देश & राज्य उत्तराखंड कल का मौसम 1 March 2025: Punjab में भयंकर बारिश, तो Uttarakhand...

कल का मौसम 1 March 2025: Punjab में भयंकर बारिश, तो Uttarakhand में धूल भरी आंधी का अलर्ट; इस राज्य में होगी जबरदस्त बर्फबारी; जानें वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 1 March 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 1 March 2025: पहाड़ो से लेकर मैदानी राज्यों तक मौसम की लुका छुपी लगातार जारी है, जिसके कारण पूरा मौसम बदल चुका है, इसकी बीच आज उत्तराखंड के बद्रीनाथ में हुए भूस्खलन में 50 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है, इसके अलावा जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है, इसके अलावा अगर उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है, तो वहीं बिहार में घने कोहरे ने परेशानी बढ़ा रखी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 1 March 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Punjab में भयंकर बारिश के अलर्ट से बढ़ी परेशानी

पहाड़ों से सटे होने के कारण पंजाब में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, पंजाब में कभी घना कोहरा, तक कभी शीतलहर, तो कभी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, इसी बीच मौसम विभाग ने पंजाब में भंयकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब में अगर कल का मौसम 1 March 2025 की बात करें तो विभाग ने अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, पठानकोट समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

Uttarakhand में कल का मौसम 1 March 2025 कैसा रहेगा?

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में एक भयंकर हादसा हो गया है, दरअसल बीआरओ यानि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा रोड बनाने का कार्य किया जा रहा था, वहीं पास में ही करीब 50 से अधिक मजदूर टेंट में रह रहे थे, दोपहर के वक्त आए भूस्खलन ने सब बर्बाद कर दिया, इस भूस्खलन में 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है, वहीं लगातार हो रही बर्फबारी के कारण राहत और बचाव कार्य में भी परेशानी हो रही है,

वहीं अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बारिश के साथ धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार अलमोड़ा, बद्रीनाथ, भीमताल, चमोली, चोपटा, गंगोत्री, हेमकुंड साहिब,कसौली, जोशीमठ समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।

Himachal Pradesh में कल का मौसम 1 March 2025 कैसा रहेगा?

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है, आलम यह है कि लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर आईएमडी ने कई जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है, अगर हिमाचल प्रदेश में कल का मौसम 1 March 2025 की बात करें तो विभाग ने डलहौजी, कांगड़ा, कुल्लु, मनाली, शिमला, सोलन समेत कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है, गौरतलब है कि मार्च का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, वहीं आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल1832
गुरूग्राम1723
रांची1934
लखनऊ1930
कोलकाता2432
बेंगलुरू1731
दिल्ली1527
जयपुर1628
पटना1929
मुंबई2034

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Exit mobile version