Monday, May 19, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 10 May 2025: अलर्ट! UP, Bihar में भीषण गर्मी...

कल का मौसम 10 May 2025: अलर्ट! UP, Bihar में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी; तो Kedarnath में बारिश, आंधी से हाहाकार; इन जगहों पर तापमान 40 के पार

Date:

Related stories

कल का मौसम 10 May 2025: पहाडों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम मानो अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, जिसने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, एक बार फिर उत्तर भारत के कई जिलों में लू और भयंकर गर्मी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। यूपी, बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ले लिया है। इसके अलावा उत्तारखंड में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं कई जगहों पर तो तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 10 May 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

UP, Bihar में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने एक बार फिर UP, Bihar में भयंकर गर्मी और लू का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने छपरा, हाजीपुर, सोनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में भयंकर गर्मी और लू को लेकर चेतावनी जारी कर दी है, एतिहातन दोपहर के वक्त लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। वहीं अगर यूपी में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अयोध्या, वाराणसी, देवरिया, लखनऊ, कानपुर समेत कई जगहों पर लू और आग उगलने वाली गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है।

Kedarnath में कल का मौसम 10 May 2025 कैसा रहेगा?

उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। आलम यह है कि कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा जारी है, बारिश के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, रूद्रप्रयाग, देवप्रयाग समेत कई जगहों पर विभाग ने आंधी, बारिश और तूफान की चेतावनी जारी कर दी है। यहां तक कि क जगहों पर तो तापमान माइन्स में पहुंच चुका है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतें हो रही है।

उत्तर भारत में कल का मौसम 10 May 2025 कैसा रहेगा

बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच तुका है। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री तक पहुचं चुका है। वहीं अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब में भी भयंकर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसके अलावा हरियाणा में भी मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, जिसने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। इसके अलावा कई अन्य राज्य भी है जहां गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है।

Latest stories