Home कल का मौसम कल का मौसम 11 May 2025: Bihar, Jharkhand में तेज आंधी, बिजली...

कल का मौसम 11 May 2025: Bihar, Jharkhand में तेज आंधी, बिजली गिरने का अलर्ट, तो Delhi, Haryana में आग उगलेगा सूरज; जानें उत्तर भारत का वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 11 May 2025: बिहार, झारखंड में एक बार फिर करवट लेने जा रहा है, विभाग ने राज्यों में आंधी, बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 11 May 2025: उत्तर भारत में एक मौसम तेजी से करवट ले रहा है, राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इसके अलावा पहाड़ों पर मौसम का कहर लगातार जारी है, विभाग ने आंधी, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा कई राज्यों में मौसम बेहद खराब होने की संभावना है। मालूम हो कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। हालांकि केदारनाथ, बद्रीनाथ में तो तापमान माइन्स में पहुंच चुका है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 11 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Bihar, Jharkhand में तेज आंधी, बिजली गिरने का अलर्ट

बिहार, झारखंड में एक बार फिर मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड में एक बार फिर करवट लेने जा रहा है, विभाग ने दोनो राज्यों में आंधी, बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार में कल का मौसम 11 May 2025 की बात करें तो विभाग ने आरा, बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, हाजीपुर, जमुई समेत कई जिलों में विभाग बारिश, बर्फबारी, आंधी की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर झारखंड की बात करें तो विभाग ने रामपुर, दुमका, जमशेदपुर, टाटा, रांची समेत कई जिलों में विभाग ने भी आसमानी आफत की चेतावनी जारी कर दी है, जो अपने आप में एक चिंता विषय बना हुआ है।

Delhi, Haryana में कल का मौसम 11 May 2025 कैसा रहेगा?

दिल्ली में एक बार फिर सूरज कहर बरपाने के लिए तैयार है। बता दें कि दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सुबह के वक्त ही मानो दोपहर जैसा लग रहा है। आलम यह है कि दोपहर में तो घर से निकलना भी मुश्किल हो जा रहा है। वहीं अगर दिल्ली में कल का मौसम 11 May 2025 की बात करें तो विभाग ने पीतमपुरा, प्रगति मैदान, पूसा, कुतुब मीनार, राजघाट समेत कई जिलोंं में विभाग ने भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत, गुरूग्राम, फरीदाबाद, अंबाला समेत कई जिलों में भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तर भारत में कल का मौसम 11 May 2025 कैसा रहेगा?

बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच तुका है। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री तक पहुचं चुका है। वहीं अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब में भी भयंकर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसके अलावा हरियाणा में भी मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, जिसने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। इसके अलावा कई अन्य राज्य भी है जहां गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची37°C24°C
लखनऊ40°C26°C
कोलकाता39°C29°C
बेंगलुरू31°C21°C
दिल्ली39°C26°C
जयपुर36°C26°C
पटना42°C29°C
गुरूग्राम36°C26°C
भोपाल32°C22°C
मुंबई34°C26°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version