कल का मौसम 15 April 2025: बिहार में आसमानी आफत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार बारिश, आंधी, तूफान कई जिंदगियों को निगल चुका है। इसी बीच एक बार फिर आईएमडी ने बिहार में रेड और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं राजस्थान में तो तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि उत्तर भारत में कई राज्यों में मौसम की आंख मिचौली जारी है, जो मुसबीत का सबब बना हुआ है, इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 15 April 2025 को लेकर पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल Delhi, MP, Rajasthan में मौसम कैसा रहने वाला है।
Bihar में अगले 24 घंटे मौसम बरपाएगा कहर
बिहार में अगले 24 घंटे मौसम अपना रौद्र रूप दिखाने के लिए तैयार है, आईएमडी ने बिहार में अगले 24 घंटे बिजली गिरने, तेज आंधी, हवाओं और वज्रपात की भयंकर चेतावनी जारी कर दी है, साथ ही लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है,
अगर यहां कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने फुलवारी, बिहटा, दानापुर, मनेर, फतुहा, पटना, विदुपुर, सोनपुर, हाजीपुर समेत कई जिलों में येलो और रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर झारखंड की बात करें तो विभाग ने यहां भी तेज आंंधी, तूफान को लेकर बोकारो, रांची, रामपुर, टाटा समेत कई जिलों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
Rajasthan में कल का मौसम 15 April 2025 कैसाा रहेगा?
बता दें कि बिहार, झारखंंड समेत कई राज्यों में आसफानी आफत कहर बरपा रही है, तो वहीं राजस्थान में तापमान 46°C सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो एक चिंता का विषय है, ऐसा इसलिए क्यों अप्रैल के महीने में ही तापमान 46°C पहुंच चुका है, विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है, अगर राजस्थान में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बाड़मेर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर समेत कई जिलों में विभाग ने लू और भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही हरियाणा में भी मौसम का कहर लगातार जारी है
Delhi, MP में कल का मौसम 15 April 2025 कैसा रहेगा?
राजधानी Delhi में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है, कुछ राहत के बाद एक बार फिर विभाग ने दिल्ली में लू का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी तापमान 40°C पहुंच चुका है, और यह हालत तब है, जब यह अप्रैल का महीना है, जुलाई आने तक तो लग रहा है कि तापमान 50 डिग्री को पार कर जाएगा, अगर दिल्ली में कल का मौसम 15 April 2025 की बात करें तो विभाग ने पूसा, जहांगीरपुरी, दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई जगहों पर लू कर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा एमपी के वेदर की बात करें तो विभाग ने दतिया, गुना, ग्वालियर समेत कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है।