सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमकल का मौसमकल का मौसम 16 March 2025: आसमानी आफत के बाद अब प्रचंड...

कल का मौसम 16 March 2025: आसमानी आफत के बाद अब प्रचंड गर्मी मचाएगी कहर; Delhi समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में भयंकर चेतावनी; जानें Weather Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 16 March 2025: देशभर में होली के त्योहार के समापन के बाद से अब गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने के लिए तैयार है। हालांकि अभी भी उत्तर भारत के कई राज्यों में आंख मिचौली लगातार जारी है। इस बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली समेत कई उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का एहसास होने जा रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 16 March 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कल के Weather Report के बारे में,

आसमानी आफत के बाद अब प्रचंड गर्मी मचाएगी कहर

गौरतलब है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन अब कई राज्यों में गर्मी का एहसास शुरू हो गया है। झारखंड में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर झारखंड में कल का मौसम 16 March 2025 के लिए कई जिलों जैसे बोकारो, देवघर, हजारीबाग, गुमला समेत कई जिलों में विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी, कुतुब मीनार, पूसा समेत कई जिलों में विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

पहाड़ों पर कल का मौसंम 16 March 2025 कैसा रहेगा?

पहाड़ों पर लगातार मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। गौरतलब है कि कहीं बर्फबारी, तो कहीं बारिश, तो कहीं आंधी ने मौसम का खेल बिगाड़ रखा है, अगर उत्तारखंड में कल का मौसंम 16 March 2025 की बात करें तो अलमोड़ा, ओली, देहरादून, चोपटा, समेत कई जिलों में विभाग ने आंधी, बारिश और धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर जम्मू कश्मीर में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बनिहाल, गुलमर्ग, जम्मू, कटरा समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो बैजनाथ, बिलासपुर, धर्मशाला, कलपा समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी दिया है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम18°C11°C
रांची21°C37°C
लखनऊ19°C32°C
कोलकाता27°C36°C
बेंगलुरू19°C35°C
दिल्ली17°C32°C
जयपुर16°C33°C
पटना22°C36°C
भोपाल20°C35°C
मुंबई22°C33°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories