सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमकल का मौसमकल का मौसम 21 April 2025: अलर्ट! Jammu Kashmir, Sikkim में अगले...

कल का मौसम 21 April 2025: अलर्ट! Jammu Kashmir, Sikkim में अगले 24 घंटे आसमानी आफत का कहर, तो Haryana, MP में लू की चेतावनी, चेक करें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 21 April 2025: कश्मीर से लेकर सिक्किम तक मौसम का रौद्र रूप जारी है, बता दें कि कश्मीर के रामबन में अचानक आई बाढ़ ने कई जिंदगियां निगल ली, तो गांव के गांव तबाह हो गए, सड़कें जमींदोज हो गई, जिसने एक बार फिर बता दिया कि प्रकृतिक से बढ़कर कुछ नहीं है, वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो कई राज्यों में विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 21 April 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है वेदर रिपोर्ट

Jammu Kashmir, Sikkim में अगले 24 घंटे आसमानी आफत का दिखेगा कहर

जम्मू कश्मीर के रामबन समेत कई इलाकों में आज आसमानी आफत का कहर देखने को मिल मिला जहां बाढ़ ने कई गांवों को तबाह कर दिया। सड़कें जलमग्न हो गई है। कई गर जमींदोज हो गए, असर इतना खतरनाक था कि लोगों को संभलने तक का टाइम नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक इस आपदा में 3 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं अगर जम्मू कश्मीर में कल का मौसम 21 April 2025 की बात करें तो विभाग ने बनिहाल, बटोत, गुलमर्ग, कुपवाड़ा, कठुआ समेत कई जगहों पर भूस्खलन, बादल फटने का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर सिक्किम की बात करें तो विभाग ने गंगटोक, लाचुंग, रेंजेट समेत कई जिलों में विभाग ने आंधी, बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।

Haryana, MP में कल का मौसम 21 April 2025 कैसा रहेगा?

पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में सूरज चाचू ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि दोपहर के वक्त तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच जा रहा है, अगर हरियाणा में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, गुरूग्राम, फरीदाबाद में लू की भयंकर चेतावनी जारी कर दी है। वहीं MP में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने बालाघाट, बरेली, बेतुल, भोपाल, दमोह समेत कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा दिल्ली पंजाब में भी विभाग ने आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम35°C23°C
रांची37°C23°C
लखनऊ39°C25°C
कोलकाता36°C28°C
बेंगलुरू33°C22°C
दिल्ली38°C26°C
जयपुर39°C25°C
पटना39°C27°C
भोपाल41°C25°C
मुंबई35°C25°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories