Home देश & राज्य उत्तराखंड कल का मौसम 26 July 2025: Rajasthan, Jharkhand में भयंकर बारिश, तूफान...

कल का मौसम 26 July 2025: Rajasthan, Jharkhand में भयंकर बारिश, तूफान का रेड अलर्ट, तो Uttarakhand, Himachal में बादल फटने से भारी नुकसान; चेक करें IMD Report

कल का मौसम 26 July 2025: अगस्त का महीना शुरू होने वाले है, लेकिन मौसम का रौद्र रूप लगातार जारी है। आसमानी आफत से कई लोगों की मौत हो गई है।

फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 26 July 2025: अगस्त का महीना शुरू होने वाले है, लेकिन मौसम का रौद्र रूप लगातार जारी है, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक अफरा-तफरी मची हुई है, लोग घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हो गए है, तो नदी का कहर इस कदर है कि गांव के गांव समा जा रहे है। कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी को दोगुना कर दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो दिन-प्रतिदिन स्थिति भयावह होती जा रही है, बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हो रहा है, अकेले हिमाचल में 115 से अधिक लोगों की जान चली गई है, तो उत्तराखंड में भी स्थिति भयावह है। मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त जान माल का नुकसान देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 26 July 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Rajasthan, Jharkhand में भयंकर बारिश, तूफान का रेड अलर्ट

राजस्थान में तो इस बार मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है, राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण गलियां नदियों में तब्दील हो गई है। इसके अलावा अत्याधिक बारिश के कारण कई लोगों की जान भी चली गई है। इसी बीच राजस्थान में मूसलाधार बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अगर राजस्थान में कल का मौसम 26 July 2025 की बात करें तो विभाग ने कई जयपुर, अलवर, जैसलमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश, तूफान, वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो विभाग ने दुमका, रामपुर, टाटा, जमशेदपुर, रांची समेत कई जिलों के लिए अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Uttarakhand, Himachal में बादल फटने से भारी नुकसान

मौसम विभाग ने अगले पाँच दिनों तक राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 27-28 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

इसके अलावा राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर समेत कई जगहों पर बारिश से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा कई जिलों में तो बादल फटने और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। हिमाचल में भी अगले कुछ दिनों के लिए विभाग ने भयंकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, बता दें कि हिमाचल में कुदरत के कहर ने कई जिंदगियां छीन ली है।

Exit mobile version