Home कल का मौसम कल का मौसम 27 Feb 2025: Delhi, Haryana में बारिश और आंधी...

कल का मौसम 27 Feb 2025: Delhi, Haryana में बारिश और आंधी से बिगड़ेगा खेल, तो Bihar में घने कोहरे की वापसी; इस राज्य में भयंकर बर्फबारी

कल का मौसम 27 Feb 2025: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है, जिससे ठंड की वापसी हो सकती है।

फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 27 Feb 2025: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है, बता दें कि Delhi, Haryana में मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। मैदानी इलाकों के साथ- साथ पहाड़ों पर भी लगातार बर्फबारी जारी है, हालांकि लगातार बर्फबारी से सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है, साथ ही बिहार समेत कई राज्यों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। वहीं एक बार फिर आईएमडी ने कल का मौसम 27 Feb 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है।

Delhi, Haryana में बारिश और आंधी से बिगड़ेगा खेल

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हल्की गर्मी ने दस्तक दे दी है, हालांकि एक बार फिर दिल्लीवासियों को ठंड से दो चार होना पड़ सकता है। बताते चले की दोपहर के समय अच्छी खासी धूप निकल रही है, जिससे अच्छी खासी गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं हरियाणा में मौसम की आंख मचौली लगातार जारी है, कभी हल्की धूप तो कभी घने कोहरे ने परेशानी बढ़ा रखी है।

अगर दिल्ली में कल का मौसम 27 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, कुतुब मीनार, लोधी रोड, चांदनी चौक, पीतमपुरा समेत कई जगहों पर विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, इसके अलावा हरियाणा में भी कमोबैश मौसम की स्थिति ऐसी ही है, अगर हरियाणा में कल का मौसम की बात करें तो गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झझर समेत कई जिलों में विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है।

Bihar में कल का मौसम 27 Feb 2025 कैसा रहेगा?

कई राज्यों में ठंड का प्रकोप लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी बिहार समेत कई राज्यों में ठंड लगातार कायम है, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी बीच एक बार फिर बिहार में ठंड की वापसी हो रही है, बिहार के कई राज्यों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, बोधगया, कटिहार, मधुबनी, मोतिहारी समेत कई जिलों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।

Kashmir में कल का मौसम 27 Feb 2025 कैसा रहेगा?

जम्मू कश्मीर में ठंड का आतंक लगातार जारी है, जिसके कारण स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है, कश्मीर में बीते कई दिनों से बारिश, आंधी और बर्फबारी का दौर जारी है, हालांकि इससे सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी बीच जम्मू कश्मीर में कल का मौसम 27 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने बनिहाल, गुलमर्ग, जम्मू, कटरा, कठुआ, कुपवाड़ा, पहलगाम समेत कई जिलों में विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल1631
गुरूग्राम1627
रांची1629
लखनऊ1629
कोलकाता2130
बेंगलुरू1633
दिल्ली1726
जयपुर1932
पटना1629
मुंबई2136

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Exit mobile version